यूज़ ऑफ डीएम - डीएम टूल का यूज किसी भी हार्ड डिस्क को रिपेयर करने के लिए किया जाता है किसी भी सिस्टम की हार्ड डिस्क उस समय रिपेयर की जाती है जब उस सिस्टम को फॉर्मेटिंग में परेशानी आती है या उस सिस्टम में कोई भी विंडो फॉर्मेट या इंस्टॉल नहीं होती उस कंडीशन में हम डीएम टूल का यूज करते हैं यह एक सॉफ्टवेयर टूल होता है इसके द्वारा सिस्टम की हार्ड डिस्क को रिपेयर किया जाता है इसके द्वारा हार्ड डिस्क को रिपेयर करने के लिए सबसे पहले डीएम टूल की सीडी अपने सिस्टम में लगाकर सिस्टम रीस्टार्ट करेंगे और उस सीडी को बूट कराते हैं सीडी बूट होने के बाद हमें स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन शो होते हैं उनमें से हम डीएम डिस्क सी एरो स्लैश 10.00 जी एंटर करते हैं
उसके बाद A:/> लिखकर आता है उस जगह पर "डीएम" टाइप कर एंटर करते हैं इसके बाद सिस्टम की स्क्रीन पर कुछ इंस्ट्रक्शन से आते हैं उनमें से हमें कंटिन्यू करने के लिए Alt+C प्रेस करते हैं उसके बाद फिर से नेक्स्ट इंस्ट्रक्शंस विंडो ओपन हो जाती है उसमें प्रेसएंटर टू कंटिन्यू के लिए एंटर प्रेस करते हैं और उसके बाद ESC बटन प्रेस करते हैं तो हमें मैंन्यू बार ओपन हो जाता है उसमें हम मेंटेनेंस ऑप्शन उसके बाद यूटिलिटी उसके बाद हार्ड डिस्क का साइज शो होता है उस पर एंटर करते हैं और हमें जीरो फिल ड्राइव और लो लेवल फॉरमैट ऑप्शन शो होते हैं उनमें से सबसे पहले लो लेवल फॉरमैट ऑप्शन का यूज कर एंटर करते हैं उसके बाद कंटिन्यू करने के लिए Alt+C एक साथ प्रेस करते हैं
तो स्क्रीन पर ऑल डाटा विल बी लोस कंटिन्यू का ऑप्शन आता है इसमें यश पर लिक्क कर यश करते हैं तो हमारा जीरो लेवल डीएम चलना स्टार्ट हो जाता है जैसे यह प्रोसेस कंपलीट हो जाती है तो उसके बाद सिस्टम में विंडो इंस्टॉल करके देखते हैं कि विंडो इनस्टॉल होती है या नहीं यदि विंडो इंस्टॉल नहीं होती है तो उसी कंडीशन में इसी प्रोसेस के द्वारा हम जीरो फिल ड्राइव ऑप्शन का यूज करके जीरो लेवल डीएम का यूज करते हैं इसके द्वारा हार्ड डिस्क रिपेयर हो जाती है यदि लो लेवल फॉरमैट बीच में फेल होता है तो उस कंडीशन में हम वहीं से जीरो फिल ड्राइव ऑप्शन सिलेक्ट कर उस ऑप्शन का यूज करते हैं फिर हमें विंडो इंस्टॉल करके या फॉर्मेट करके चेक नहीं करनी होती जीरो लेवल फॉरमैट में नीचे टास्क बार लेवल मे उस हार्ड डिस्क में कितने बेड सेक्टर हैं टोटल शो करता है और उसी के पास कितने हार्ड डिस्क के बेड सेक्टर रिपेयर हो गए वह भी सो करता है इस लेवल को हम 4-5% तक रन करते हैं
यूज़ ऑफ डीएम - डीएम टूल का यूज किसी भी हार्ड डिस्क को रिपेयर करने के लिए किया जाता है किसी भी सिस्टम की हार्ड डिस्क उस समय रिपेयर की जाती है जब उस सिस्टम को फॉर्मेटिंग में परेशानी आती है या उस सिस्टम में कोई भी विंडो फॉर्मेट या इंस्टॉल नहीं होती उस कंडीशन में हम डीएम टूल का यूज करते हैं यह एक सॉफ्टवेयर टूल होता है इसके द्वारा सिस्टम की हार्ड डिस्क को रिपेयर किया जाता है इसके द्वारा हार्ड डिस्क को रिपेयर करने के लिए सबसे पहले डीएम टूल की सीडी अपने सिस्टम में लगाकर सिस्टम रीस्टार्ट करेंगे और उस सीडी को बूट कराते हैं सीडी बूट होने के बाद हमें स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन शो होते हैं उनमें से हम डीएम डिस्क सी एरो स्लैश 10.00 जी एंटर करते हैं
उसके बाद A:/> लिखकर आता है उस जगह पर "डीएम" टाइप कर एंटर करते हैं इसके बाद सिस्टम की स्क्रीन पर कुछ इंस्ट्रक्शन से आते हैं उनमें से हमें कंटिन्यू करने के लिए Alt+C प्रेस करते हैं उसके बाद फिर से नेक्स्ट इंस्ट्रक्शंस विंडो ओपन हो जाती है उसमें प्रेसएंटर टू कंटिन्यू के लिए एंटर प्रेस करते हैं और उसके बाद ESC बटन प्रेस करते हैं तो हमें मैंन्यू बार ओपन हो जाता है उसमें हम मेंटेनेंस ऑप्शन उसके बाद यूटिलिटी उसके बाद हार्ड डिस्क का साइज शो होता है उस पर एंटर करते हैं और हमें जीरो फिल ड्राइव और लो लेवल फॉरमैट ऑप्शन शो होते हैं उनमें से सबसे पहले लो लेवल फॉरमैट ऑप्शन का यूज कर एंटर करते हैं उसके बाद कंटिन्यू करने के लिए Alt+C एक साथ प्रेस करते हैं