Umt dongle installation - इस डोंगल द्वारा हम सभी कंपनी के मोबाइल रिपेयर कर सकते हैं जैसे ,ओप्पो ,वीवो ,सैमसंग एलजी इत्यादि इसके लिए हमें सबसे पहले यूएमटी डोंगल इंस्टॉल करना होता है जिसका पूरा नाम यूनिवर्सल मल्टी डोंगल होता है इसको इंटरनेट से डाउनलोड करने के लिए हमें गूगल पर यूएमटी डोंगल टाइप कर एंटर करना होता है इसके बाद इसमें हम एक लिंक सर्च करते हैं जिस पर सपोर्ट अल्टीमेट टूल लिखा होता है उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो नेक्स्ट पेज पर डाउनलोड यूएसबी सपोर्ट एक्सेस पर क्लिक करके उसको डाउनलोड करते हैं सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद उसे अपने सिस्टम में एक सॉफ्टवेयर की तरह इंस्टॉल करना होता है सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद उस में स्मार्ट कार्ड ड्राइवर देने की आवश्यकता होती है स्मार्ट कार्ड ड्राइवर देने के लिए माय कंप्यूटर की सी ड्राइव प्रोग्राम फाइल z3x वाले फोल्डर से ड्राइवर फोल्डर ओपन करके यदि अपने सिस्टम में 32 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम है तो ft2k 32bit और यदि 64 bit ऑपरेटिंग सिस्टम है तो ft2k 64 bit वाले फोल्डर को ओपन करके उसमें से स्मार्ट कार्ड ड्राइवर दे देते हैं उसके बाद डेक्सटॉप से इसका शॉर्टकट Umt सपोर्ट एक्सेस को ओपन करते हैं तो सॉफ्टवेयर में नीचे कार्ड का सीरियल नंबर लिखकर आने लगता है इसका मतलब सॉफ्टवेयर प्रॉपर इंस्टॉल हो गया है इसके बाद नेक्स्ट विंडो में रिपेयरिंग में जो भी ड्राइवर फ्लैश फाइल एफआरपी रिसेट फाइल इनस्टॉल करना है वह यहां से हम कर सकते हैं लेकिन अभी हमें इसका सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना है जिस टूल के द्वारा हम रिपेयरिंग करते हैं उसके लिए हम इंस्टॉलर पर क्लिक करेंगे नेक्स्ट विंडो में कुछ सॉफ्टवेयर आते हैं उनमें से क्यूसीफायर सेटअप जो कि क्वालकॉम सीपीयू के लिए होता है उसमें सबसे लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करते हैं यदि हमें सीडीएमए फोन को रिपेयर करना है तो सीडीएमए सेटअप जीएसएम को करना है तो जीएसएम सेटअप जो कि इंडिया लिखा रहता है उसको डाउनलोड करते हैं तो अभी हम यूएमटी सॉफ्टवेयर को समझ रहे हैं जिसके द्वारा हम सभी कंपनी के मोबाइल को रिपेयर कर सकते हैं उसके लिए हम सेटअप पर क्लिक करेंगे स्क्रीन पर फाइल हेज़ बीन ऐडेड टू डाउनलोड लिखकर आता है उस पर ओके करेंगे और डाउनलोड पर जाकर स्टार्ट करेंगे तो सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाता है जैसे ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाता है उसके बाद डाउनलोड लोकेशन पर जाकर उस सेटअप को एक सॉफ्टवेयर की तरह अपने सिस्टम में इनस्टॉल करते हैं इंस्टॉल होने के बाद डेक्सटॉप पर अल्टीमेट मल्टी टूल जीएसएम नाम से शॉर्टकट क्रिएट हो जाता है उस पर डबल क्लिक करके इस सॉफ्टवेयर को ओपन करते हैं तो इस सॉफ्टवेयर में कुछ टर्म्स कंडीशन शो होती हैं उसमें टिक लगाकर एक्ससेप्ट पर क्लिक करते हैं तो सॉफ्टवेयर ओपन हो जाता है इस तरीके से यूएमटी डोंगल का सॉफ्टवेयर डाउनलोड एंड इंस्टॉल कर सकते हैं
Umt dongle installation - इस डोंगल द्वारा हम सभी कंपनी के मोबाइल रिपेयर कर सकते हैं जैसे ,ओप्पो ,वीवो ,सैमसंग एलजी इत्यादि इसके लिए हमें सबसे पहले यूएमटी डोंगल इंस्टॉल करना होता है जिसका पूरा नाम यूनिवर्सल मल्टी डोंगल होता है इसको इंटरनेट से डाउनलोड करने के लिए हमें गूगल पर यूएमटी डोंगल टाइप कर एंटर करना होता है इसके बाद इसमें हम एक लिंक सर्च करते हैं जिस पर सपोर्ट अल्टीमेट टूल लिखा होता है उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो नेक्स्ट पेज पर डाउनलोड यूएसबी सपोर्ट एक्सेस पर क्लिक करके उसको डाउनलोड करते हैं सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद उसे अपने सिस्टम में एक सॉफ्टवेयर की तरह इंस्टॉल करना होता है सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद उस में स्मार्ट कार्ड ड्राइवर देने की आवश्यकता होती है स्मार्ट कार्ड ड्राइवर देने के लिए माय कंप्यूटर की सी ड्राइव प्रोग्राम फाइल z3x वाले फोल्डर से ड्राइवर फोल्डर ओपन करके यदि अपने सिस्टम में 32 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम है तो ft2k 32bit और यदि 64 bit ऑपरेटिंग सिस्टम है तो ft2k 64 bit वाले फोल्डर को ओपन करके उसमें से स्मार्ट कार्ड ड्राइवर दे देते हैं उसके बाद डेक्सटॉप से इसका शॉर्टकट Umt सपोर्ट एक्सेस को ओपन करते हैं तो सॉफ्टवेयर में नीचे कार्ड का सीरियल नंबर लिखकर आने लगता है इसका मतलब सॉफ्टवेयर प्रॉपर इंस्टॉल हो गया है इसके बाद नेक्स्ट विंडो में रिपेयरिंग में जो भी ड्राइवर फ्लैश फाइल एफआरपी रिसेट फाइल इनस्टॉल करना है वह यहां से हम कर सकते हैं लेकिन अभी हमें इसका सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना है जिस टूल के द्वारा हम रिपेयरिंग करते हैं उसके लिए हम इंस्टॉलर पर क्लिक करेंगे नेक्स्ट विंडो में कुछ सॉफ्टवेयर आते हैं उनमें से क्यूसीफायर सेटअप जो कि क्वालकॉम सीपीयू के लिए होता है उसमें सबसे लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करते हैं यदि हमें सीडीएमए फोन को रिपेयर करना है तो सीडीएमए सेटअप जीएसएम को करना है तो जीएसएम सेटअप जो कि इंडिया लिखा रहता है उसको डाउनलोड करते हैं तो अभी हम यूएमटी सॉफ्टवेयर को समझ रहे हैं जिसके द्वारा हम सभी कंपनी के मोबाइल को रिपेयर कर सकते हैं उसके लिए हम सेटअप पर क्लिक करेंगे स्क्रीन पर फाइल हेज़ बीन ऐडेड टू डाउनलोड लिखकर आता है उस पर ओके करेंगे और डाउनलोड पर जाकर स्टार्ट करेंगे तो सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाता है जैसे ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाता है उसके बाद डाउनलोड लोकेशन पर जाकर उस सेटअप को एक सॉफ्टवेयर की तरह अपने सिस्टम में इनस्टॉल करते हैं इंस्टॉल होने के बाद डेक्सटॉप पर अल्टीमेट मल्टी टूल जीएसएम नाम से शॉर्टकट क्रिएट हो जाता है उस पर डबल क्लिक करके इस सॉफ्टवेयर को ओपन करते हैं तो इस सॉफ्टवेयर में कुछ टर्म्स कंडीशन शो होती हैं उसमें टिक लगाकर एक्ससेप्ट पर क्लिक करते हैं तो सॉफ्टवेयर ओपन हो जाता है इस तरीके से यूएमटी डोंगल का सॉफ्टवेयर डाउनलोड एंड इंस्टॉल कर सकते हैं