Team Viewer Software - इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी व्यक्ति को कोई भी सॉफ्टवेयर या डिवाइस की ऑपरेटिंग या किसी भी प्रकार की मदद कर सकते हैं इसके लिए हमारे सामने वाले के पास सिस्टम में Team Viewer Software और इंटरनेट होना चाहिए इसके लिए हम इंटरनेट से Team Viewer Software डाउनलोड करते हैं
और उसे अपने सिस्टम में इनस्टॉल करते हैं जैसे ही सिस्टम में इनस्टॉल हो जाता है तो डेक्सटॉप से इसका सॉफ्टवेयर ओपन करते हैं तो हमें स्क्रीन पर इसका एक यूजर आईडी और पासवर्ड शो करता है ठीक इसी प्रकार एक यूजर आईडी और पासवर्ड सामने वाले के भी सिस्टम में शो करता है
यदि हमें उसका सिस्टम एक्सेस करना है तो उसका यूजर आईडी लेकर मैसेज या व्हाट्सएप या ऑन कॉल पार्टनर आईडी में लिखकर कनेक्ट पार्टनर पर क्लिक करेंगे और उसके बाद उसका पासवर्ड एंटर करेंगे और लॉगइन पर क्लिक करेंगे तो हम सामने वाले के सिस्टम को अपनी स्क्रीन पर देख और एक्सेस कर सकते हैं इसके बाद ऊपर मैन्यू में एक्शन यू कम्युनिकेट फाइल एंड एक्सपेक्ट रिमोट अपडेट इन ऑप्शन का यूज करके जो भी हमें सामने वाले को समझाना या भेजना है हम कर सकते हैं दूसरा नीचे की तरफ कॉर्नर में चैट ऑडियो वीडियो के माध्यम से भी हम किसी भी व्यक्ति की किसी भी सॉफ्टवेयर के बारे में मदद कर सकते हैं जैसे जैसे इसके एक्शन मेनू में हम उसके सिस्टम को यहीं से लॉक रिबूट एंड पास ऑप्शन या ओपन व्यू में जाकर इसकी स्क्रीन को किस तरीके से देख सकते हैं और ऑप्शन कम्युनिकेशन में जाकर हम इस को कॉल कर सकते हैं इंटरनेट कॉल चैट वीडियो इत्यादि इसके अलावा फाइल एंड एक्स्ट्रा के अंदर अपनी स्क्रीन का फोटो लेकर शेयर कर सकते हैं स्किन को रिकॉर्ड कर सकते हैं ओपन फाइल ट्रांसफर के द्वारा फाइल को भेज सकते हैं शेयर करा सकते हैं
इसमें जैसे ही हम ओपन फाइल ट्रांसफर पर क्लिक करते हैं तो हमें एक लोकल कंप्यूटर और दूसरा रिमोट कंप्यूटर शो होता है यदि हमें उसके सिस्टम से फाइल लेनी है तो हम रिमोट कंप्यूटर पर जाकर उसकी जिस ड्राइव में भी फाइल या डाटा है उसको सिलेक्ट कर रिसीव पर क्लिक करते हैं तो वह फाइल अपने सिस्टम में सिलेक्ट की हुई लोकेशन पर सेव हो जाती है और यदि हमें कोई भी फाइल या डाटा उसको सेंड करना है तो अपने लोकल कंप्यूटर की ड्राइव से उस फाइल या फोल्डर को सिलेक्ट कर सेंड पर क्लिक करते हैं तो रिमोट कंप्यूटर में सिलेक्ट की हुई लोकेशन पर डाटा सेंड हो जाता है इस प्रकार से हम Team Viewer Software का यूज करते हैं
नोट - इसी प्रकार से एक और सॉफ्टवेयर होता है जिसे एनीडेस्क के नाम से जाना जाता है उसका यूज़ भी इसी प्रकार से कर सकते हैं
Team Viewer Software - इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी व्यक्ति को कोई भी सॉफ्टवेयर या डिवाइस की ऑपरेटिंग या किसी भी प्रकार की मदद कर सकते हैं इसके लिए हमारे सामने वाले के पास सिस्टम में Team Viewer Software और इंटरनेट होना चाहिए इसके लिए हम इंटरनेट से Team Viewer Software डाउनलोड करते हैं