se tool box operating

SE Tool बॉक्स ऑपरेटिंग - se tool बॉक्स को ऑपरेट करने के लिए E2P केवल द्वारा se tool बॉक्स को कंप्यूटर से कनेक्ट कर डेक्सटॉप से se tool बॉक्स का सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद सबसे ऊपर Sony Ericsson ,पीडीए ,एलजी ,3G मोबाइल की जनरेशन है इसमें जिस मोबाइल को रिपेयर करना है सबसे पहले उसकी जनरेशन सिलेक्ट करेंगे उसके बाद फोन टाइप में उस मोबाइल का मॉडल सिलेक्ट करेंगे और जैसे कि मोबाइल फ्लैश करना है उसके लिए सेटिंग में जाकर पहले तीसरे और चौथे ऑप्शन पर टिक लगाकर वापस उसी जनरेशन में आकर नीचे इंटरफेस में यूएसबी सिलेक्ट करेंगे उसके बाद यदि किसी मोबाइल का प्रॉपर मॉडल नंबर या फाइल का वर्जन नहीं पता होता उस कंडीशन में सबसे पहले आईडेंटिफाई ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो बॉक्स के डायलॉग बॉक्स में मोबाइल को किस तरीके से कनेक्ट करना है वह मैसेज शो करता है सोनी किसी भी मोबाइल को कनेक्ट करने के लिए मोबाइल को स्विच ऑफ करके बैक बटन या वॉल्यूम डाउन बटन दबाकर यूएसबी केबल से कनेक्ट करते हैं तो डायलॉग बॉक्स में उसका मॉडल नंबर कस्टम वर्जन और सॉफ्टवेयर वर्जन शो करता है उसमें से कस्टम वर्जन मैच करके उस मॉडल की फाइल डाउनलोड करते हैं डाउनलोड की हुई फाइल को Add पर क्लिक करके सिस्टम में जिस लोकेशन पर फाइल सेव है वह लोकेशन सिलेक्ट कर फाइल को ओपन करेंगे और फ्लैश पर क्लिक करते हैं उसके बाद मोबाइल को स्विच ऑफ करके बैक बटन या वॉल्यूम डाउन बटन दबाकर यूएसबी केबल से कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है
सोनी मोबाइल अनलॉक - सोनी मोबाइल अनलॉक करने के लिए बॉक्स का सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे जिस जनरेशन का मोबाइल है वह जेनरेशंस लेकर मॉडल सेलेक्ट करेंगे और सेटिंग में जाकर फर्स्ट थर्ड फोटो फेस नंबर ऑप्शन पर टिक लगाकर वापस उसी जनरेशन में जाकर अनलॉक रिपेयर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में वॉल्यूम डाउन या बैक बटन दबाकर यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करेंगे तो डायलॉग बॉक्स में अनलॉक डन लिख कर आता है और मोबाइल अपना अनलॉक हो जाता है
नोट - सोनी मोबाइल का आईएमइआई नंबर रिपेयर करने के लिए उसको फ्लैश किया जाता है और उसी से उस मोबाइल का आईएमइआई नंबर पर हो जाता है

sony mobile flash file download

Note - बॉक्स के द्वारा मोबाइल की फ्लैश फाइल डाउनलोड करने के लिए गो सपोर्ट पर क्लिक करते हैं तो ऑटोमेटिक इंटरनेट एक्स्प्लोरर ब्राउज़र ओपन होता है उसमें से जो भी सोनी का मोबाइल है जैसे सोनी टैबलेट सोनी स्मार्टफोन सोनी रेशन स्मार्टफोन इत्यादि जैसे अभी हमारे पास सोनी स्मार्टफोन रिपेयर होने के लिए आता है तो उसको सिलेक्ट करेंगे उसमें जो भी मॉडल है अपने पास रिपेयरिंग के लिए उस मॉडल को सिलेक्ट कर पैरंट डायरेक्टरी जैसे 1600 36 इस प्रकार से दिया रहता है जो के मोबाइल को आईडेंटिफाई कराते समय डायलॉग बॉक्स में जो होता है उसको मैच कर उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद कस्टम वर्जन उदाहरण के लिए 1275 045 127 इस टाइप से दिया रहता है उस कस्टम वर्जन को मैच कर डाउनलोड पर क्लिक करते हैं तो फाइल डाउनलोड हो जाती है