setool box installation

SE Tool बॉक्स इंस्टॉलेशन - SE Tool बॉक्स को इंस्टॉल करने के लिए इसके साथ में जो सीडी आती है उस सीडी को सिस्टम की किसी भी ड्राइव या इस बॉक्स के सेटअप को इंटरनेट से डाउनलोड करके सिस्टम की किसी भी ड्राइव में कॉपी कर लेते हैं सिस्टम में कॉपी करने के बाद यह सॉफ्टवेयर प्रीइंस्टॉल रहता है इस को इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती इसको केवल रन करना रहता है इसको रन करने के लिए SE Tool पर राइट क्लिक करके इसका डेक्सटॉप पर शॉर्टकट क्रिएट करते हैं उसके बाद बॉक्स को E2P Cable द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं तो डिवाइस मैनेजर में बॉक्स ड्राइवर और स्मार्ट कार्ड ड्राइवर की की आवश्यकता होती है तो ड्राइवर इंस्टॉल करने के लिए माय कंप्यूटर पर राइट क्लिक करके मैनेज और डिवाइस मैनेजर में जाकर बॉक्स ड्राइवर पर राइट क्लिक करके ओपन करते हैं

setool box installation

और ब्राउज माय कंप्यूटर फॉर ड्राइव सॉफ्टवेयर पर क्लिक करके ब्राउजर पर क्लिक करके जिस लोकेशन पर बॉक्स का सेटअप कॉपी किया है उस लोकेशन को सिलेक्ट करके ऐसी टूल ड्राइवर फोल्डर पर क्लिक करके बॉक्स ड्राइवर फोल्डर को लेकर ओके करेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो बॉक्स ड्राइवर इंस्टॉल होने स्टार्ट हो जाता है ठीक इसी प्रकार स्मार्ट कार्ड ड्राइवर देने के लिए उस पर राइट क्लिक कर अपडेट ड्राइवर पर क्लिक करेंगे ब्राउज माय कंप्यूटर फॉर ड्राइवर सॉफ्टवेयर पर क्लिक करके ब्राउजर पर क्लिक करके सेम लोकेशन सिलेक्ट कर अब बॉक्स ड्राइवर की जगह पर स्मार्ट कार्ड ड्राइवर सिलेक्ट कर ओके कर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो बॉक्स का स्मार्ट कार्ड ड्राइवर इंस्टॉल हो जाता है इस तरीके से SE Tool बॉक्स इंस्टॉल हो जाता है यह कंफर्म करने के लिए कि यह इंस्टॉल हुआ है या नहीं डेक्सटॉप से ऐसी टूल बॉक्स का जो शॉर्टकट क्रिएट किया था उसको डबल क्लिक कर ओपन करते हैं तो आप देखते हैं कि सॉफ्टवेयर ओपन हो जाता है इसका मतलब अपना बॉक्स प्रॉपर इंस्टॉल हो चुका है