Pan drive bootable

Pan drive bootable :- आज हम सीखेंगे की पेन ड्राइव बूटेबल केसे और क्यों बनाते है हम पेन ड्राइव बूटेबल इसलिए बनाते है की कभी हमारा ओप्रटिंग सिस्टम अथवा विंडोज कृप्ट हो जाता है या स्लो चलता या वायरस आजाता है तो हमें सिस्टम द्वारा फोर्माट करने की जरूरत होती है लेकिन कभी -२ हमारे सिस्टम के लिए डीवीडी राइटर नहीं होता तब हम पेन ड्राइव को बूटेबल बनाकर सिस्टम फोर्मेट या विंडोज इनस्टॉल करते है इसके लिए पेन ड्राइव बूटेबल बनाने के लिए सिस्टम मे Power ISO सॉफ्टवेर को इंस्टाल करेंगे और जिस पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना है उसे राइट क्लिक कर फोर्माट कर Power ISO सॉफ्टवेर ओपन करते है और टूल आप्शन मे जाकर क्रिएट बूटेबल यू एस बी ड्राइव पर क्लिक करते है तथा सेलेक्ट सौर्स ड्राइव मे आईएसओ फाइल सिलेक्ट करते है और destination मे पेन ड्राइव और स्टार्ट पर क्लिक करते है तो पेन ड्राइव बूटेबल बनना स्टार्ट हो जाती है ! नोट ;- iso इमेज बनाने के लिए जिस विंडोस की इमेज बनानी है उसकी cd/dvd सिस्टम मे लगायेंगे और पावर आइएसओ के कॉपी आप्शन पर क्लिक कर मेक cd/dvd /bd इमेज फाइल आप्शन सिलेक्ट कर सौर्स ड्राइव मे CD/DVD तथा डेस्टिनेशन मे लोकेशन देकर जिस नाम से File सेव करनी है वह File Name देकर सेव करते है और ISO सेलेक्ट कर OK करते है तो इमेज फाइल बनाना स्टार्ट हो जाती है !

create image file

नोट : iso इमेज बनाने के लिए जिस विंडोस की इमेज बनानी है उसकी cd/dvd सिस्टम मे लगायेंगे और पावर आइएसओ के कॉपी आप्शन पर क्लिक कर मेक cd/dvd /bd इमेज फाइल आप्शन सिलेक्ट कर सौर्स ड्राइव मे CD/DVD तथा डेस्टिनेशन मे लोकेशन देकर जिस नाम से File सेव करनी है वह File Name देकर सेव करते है और ISO सेलेक्ट कर OK करते है तो इमेज फाइल बनाना स्टार्ट हो जाती है !