मिरेकल बॉक्स ऑपरेटिंग - मिरेकल बॉक्स द्वारा चाइना के मोबाइल रिपेयर किए जाते हैं तो आइए समझते हैं कि चाइना के मोबाइल कौन से होते हैं सभी मोबाइल चाइना मोबाइल होते हैं जिनमें निम्न प्रकार के सीपीयू पाए जाते हैं
1 एमटीके सीपीयू जिसमें एमटीके या मीडिया टेक लिखा होता है
2 स्पेक्ट्रम सीपीयू जिस पर स्पेक्ट्रम लिखा होता है
3 कूलसेंड सीपीयू जिस पर कूलसेंड या आरडीए लिखा होता है
4 एमस्टार सीपीयू जिस पर बारीक अक्षर में एमएसडब्ल्यू लिखा होता है
5 क्वालकॉम सीपीयू जिस पर क्वालकॉम या स्नैपड्रैगन लिखा रहता है
6 ब्रॉडकॉम सीपीयू जिस पर ब्रॉडकॉम लिखा होता है
यह सीपीयू जिन मोबाइलों में भी पाए जाते हैं उन सभी मोबाइलों की रिपेयरिंग चाइना बॉक्स से कर सकते हैं आइए समझते हैं एमटीके सीपीयू के बारे में
एमटीके सीपीयू - मिरेकल बॉक्स द्वारा एमटीके सीपीयू के मोबाइल रिपेयर करने के लिए मिरेकल बॉक्स को कंप्यूटर से कनेक्ट कराकर डेक्सटॉप से मिरेकल थंडर सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे उसमें एमटीके सीपीयू सिलेक्ट करेंगे
रीड इन्फो - इस आप्शन का यूज मोबाइल की पूरी इंफॉर्मेशन लेने के लिए किया जाता है इसका यूज करने के लिए एमटीके सीपीयू सिलेक्ट कर रीड इन्फो पर टिक लगाकर बूट ऑप्शन मैं जाकर 8 बूट्स सिलेक्ट करेंगे और यूएसबी केबल पर टिक लगाकर स्टार्ट बटन पर क्लिक करते हैं और मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ वॉल्यूम डाउन या अप बटन दबाकर या वॉल्यूम डाउन और अप बटन दबाकर यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल की फुल इनफार्मेशन मिरेकल बॉक्स के डायलॉग बॉक्स में शो हो जाती है जैसे मोबाइल में सीपीयू नंबर सॉफ्टवेयर वर्जन और हार्डवेयर वर्जन इस प्रकार से मोबाइल का फुल डिटेल इस ऑप्शन के द्वारा पता कर सकते हैं
रीड ऑप्शन - इस आप्शन का यूज मोबाइल की फ्लैश फाइल रीड करने के लिए किया जाता है इस ऑप्शन का यूज हम उस समय करते हैं जब मोबाइल किसी भी प्रकार से ऑन हो जाए वह हाथों में वाइट डिस्प्ले हो स्क्रीन ब्लैंक हो इत्यादि इसका यूज करने के लिए रीड ऑप्शन पर टिक लगाकर बूट सिलेक्ट में एक ऑप्शन सिलेक्ट करके सेव एअर्थ स्कैटर फाइल पर टिक लगाकर यूएसबी केबल पर एक लगाएंगे और स्टार्ट पर क्लिक करेंगे और मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ यूएसबी केबल द्वारा वॉल्यूम डाउन या अब बटन दबाकर सिस्टम से कनेक्ट करेंगे तो मोबाइल की फ्लैश फाइल रीड होना स्टार्ट हो जाती है मोबाइल की फ्लैश फाइल रीड होने के बाद जिस लोकेशन पर वह फाइल सेव करनी है वह लोकेशंस लेकर फाइल को सेव कर देते हैं इस प्रकार किसी भी एमटीके सीपीयू मोबाइल की फाइल को डिलीट किया जा सकता है ए शॉर्ट नोट इस ऑप्शन का यूज इसलिए किया जाता है यदि मोबाइल फ्लैशिंग करते समय यदि बंद हो जाता है तो उस कंडीशन में राइट ऑप्शन द्वारा उसी फाइल को वापस मोबाइल पर राइट करा देते हैं तो मोबाइल सेम कंडीशन में आ जाता है
राइट ऑप्शन - मिरेकल बॉक्स में इस ऑप्शन का यूज मोबाइल को फ्लैश करने के लिए किया जाता है मोबाइल को फ्लैश करने के लिए जिस मॉडल को फ्लैश करना है उस मॉडल की फ्लैश फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं फ्लैश फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करने के लिए गूगल पर जिस कंपनी की फ्लैश फाइल डाउनलोड करनी है उस कंपनी का नाम और स्टॉक रोम लिखते हैं जैसे माइक्रोमैक्स स्टॉक रोम या इंटेक्स स्टॉक रोम या फिर डायरेक्ट गूगल पर उस मोबाइल का मॉडल नंबर टाइप करके फर्मवेयर लेकर भी डाउनलोड कर सकते हैं माइक्रोमैक्स स्टॉक रोम टाइप कर फर्स्ट लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल का जो भी मॉडल है वह सर्च करते हैं और गेट फ्रॉम व्हेयर पर क्लिक करते हैं इसके बाद मोबाइल का फ्लैश फाइल वर्जन मैच करना होता है जो के मोबाइल के पीछे स्पीकर पर दिया रहता है या मिरेकल बॉक्स द्वारा चेक कर सकते हैं इस मोबाइल की फ्लैश फाइल का हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर वर्जन क्या है जो के हम पूर्व में सीख चुके हैं मोबाइल की फाइल का वर्जन मैच होने के बाद क्लिक है टू गेट द फॉर्म वेयर पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल की फ्लैश फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाती है फ्लैश फाइल डाउनलोड होने के बाद मिरेकल बॉक्स में राइट ऑक्शन पर टिक लगाकर फोल्डर ऑप्शन पर क्लिक करके जिस मोबाइल को फ्लैश करना है उस मोबाइल की फ्लैश फाइल उस मॉडल के अकॉर्डिंग फर्मवेयर वाले फोल्डर से स्कैटर फाइल सिलेक्ट कर ओपन करेंगे और मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ वॉल्यूम अप या डाउन बटन जब दोनों बटन दबाकर यूएसबी केबल से कनेक्ट करेंगे तो मोबाइल फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है
रीड अनलॉक - इस आप्शन का यूज मोबाइल का सिक्योरिटी लॉक ओपन करने के लिए किया जाता है उसका यूज़ करने के लिए रीड लॉक ऑप्शन पर एक लगाकर बूट ऑप्शन में एक बूट्स लाइक करेंगे और यूएसबी केबल पर टिक लगाकर स्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे तो डायलॉग बॉक्स में मोबाइल का सिक्योरिटी लॉक शो कर देता है इस ऑप्शन द्वारा मोबाइल का सिक्योरिटी लॉक ओपन नहीं होता डायलॉग बॉक्स में जो भी सिक्योरिटी लॉक कोड होता है वह सो कर देता है डायलॉग बॉक्स के उस लॉक कोड को मोबाइल को ऑन कर के एंटर करेंगे तो मोबाइल का सिक्योरिटी लॉक ओपन हो जाता है
IMEI रिपेयर - मिरेकल बॉक्स में IMEI ऑप्शन शो नहीं होता इस ऑप्शन को लाने के लिए कीबोर्ड से कंट्रोल प्लस एम बटन का यूज करते हैं तो मिरेकल बॉक्स में आईएमइआई ऑप्शन शो हो जाते हैं इस ऑप्शन का यूज मोबाइल का आईएमइआई नंबर रिपेयर करने के लिए किया जाता है इसके लिए सबसे पहले मोबाइल में स्टार हेल्थ 06 कोड के द्वारा मोबाइल का आईएमइआई नंबर चेक करेंगे यदि मोबाइल का आईएमइआई नंबर नल या 00 या कुछ भी बता रहा है तो मोबाइल का आईएमइआई नंबर रिपेयर करते हैं आईएमइआई नंबर ठीक है या नहीं इस बात का पता करने के लिए मोबाइल के पीछे बैक स्टीकर पर और कोर्ट के द्वारा चेक किए हुए आईएमइआई नंबर को मैच करते हैं यदि दोनों सेम है तो मोबाइल का आईएमइआई नंबर ठीक है अन्यथा मोबाइल का आईएमइआई नंबर गलत है मोबाइल के आईएमईआई नंबर की पहचान वह 91 ,35 ,86 से स्टार्ट होता है और यह 15 अंकों का होता है जो मोबाइल का IMEI नंबर 35 से स्टार्ट होता है उसमें सातवें नंबर पर O आता है तो मोबाइल का आईएमइआई नंबर ठीक है IMEI नंबर रिपेयर करने के लिए IMEI स्विच ऑफ ऑप्शन पर टिक लगाकर बूट ऑप्शन में 8 बूट्स सिलेक्ट करते हैं और जितने भी मोबाइल का IMEI नंबर है वह IMEI वन और टू में फील करते हैं और रेबुल्ड पर टिक लगाकर स्टार्ट बटन पर क्लिक करते हैं मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में चार्ज बैटरी के साथ बूट की वॉल्यूम डाउन और अब बटन दबाकर यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं तो डायलॉग बॉक्स में आई मैडम लिखकर आता है इसका मतलब मोबाइल का आईएमइआई नंबर रिपेयर हो चुका है
नोट - मिरेकल बॉक्स मे IMEI आप्शन लाने के लिए कीबोर्ड से Ctrl+M बटन प्रेस करते है
एफआरपी अनलॉक - इस ऑप्शन द्वारा मोबाइल का एफआरपी अनलॉक किया जाता है जो कि गूगल की एक सिक्योरिटी है इसको फैक्ट्री रिसेट प्रोटक्शन भी बोलते हैं जो के एंड्रॉयड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर के वर्जन में जब मोबाइल रिसेट किया जाता है उस कंडीशन में लग जाता है इसमें मोबाइल जीमेल आईडी पर आकर रुक जाता है उस समय लास्ट टाइम यूज किया हुआ जीमेल आईडी और पासवर्ड यदि हमें पता नहीं है उस कंडीशन में उसमें एफआरपी लॉक अनलॉक करना होता है एफआरपी लॉक अनलॉक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल का सीपीयू सिलेक्ट करेंगे उसके बाद अनलॉक फ्लैश आप्शन पर क्लिक करेंगे और बूट ऑप्शन में 8 बूट या सीपीयू नंबर के अकॉर्डिंग ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे और क्लियर सेटिंग्स प्लस एफआरपी पर टिक करके स्टार्ट पर क्लिक करेंगे और मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में चार्ज बैटरी के साथ बूट की वॉल्यूम आप या वॉल्यूम या अप डाउन बटन दबाकर यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे तो मोबाइल का एफआरपी लॉक अनलॉक हो जाता है
मिरेकल बॉक्स द्वारा एसपीडी या स्पेक्ट्रम सीपीयू की रिपेयरिंग - इस सीपीयू में सभी ऑप्शन एमटीके सीपीयू की तरह ही होते हैं वही रीड इन फॉर रीड राइट फॉरमैट रीड अनलॉक राइट आईएमइआई इसमें मोबाइल को कनेक्ट कराने के लिए मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में चार्ज बैटरी के साथ यूएसबी केबल द्वारा बूट की वॉल्यूम डाउन या आप या अप डाउन दोनों बटन दबाकर यूएसबी केबल कनेक्ट करते हैं और बाद में बैटरी कनेक्ट करते हैं इस कंडीशन में मोबाइल कनेक्ट हो जाता है
मिरेकल बॉक्स ऑपरेटिंग - मिरेकल बॉक्स द्वारा चाइना के मोबाइल रिपेयर किए जाते हैं तो आइए समझते हैं कि चाइना के मोबाइल कौन से होते हैं सभी मोबाइल चाइना मोबाइल होते हैं जिनमें निम्न प्रकार के सीपीयू पाए जाते हैं
1 एमटीके सीपीयू जिसमें एमटीके या मीडिया टेक लिखा होता है
2 स्पेक्ट्रम सीपीयू जिस पर स्पेक्ट्रम लिखा होता है
3 कूलसेंड सीपीयू जिस पर कूलसेंड या आरडीए लिखा होता है
4 एमस्टार सीपीयू जिस पर बारीक अक्षर में एमएसडब्ल्यू लिखा होता है
5 क्वालकॉम सीपीयू जिस पर क्वालकॉम या स्नैपड्रैगन लिखा रहता है
6 ब्रॉडकॉम सीपीयू जिस पर ब्रॉडकॉम लिखा होता है
यह सीपीयू जिन मोबाइलों में भी पाए जाते हैं उन सभी मोबाइलों की रिपेयरिंग चाइना बॉक्स से कर सकते हैं आइए समझते हैं एमटीके सीपीयू के बारे में एमटीके सीपीयू - मिरेकल बॉक्स द्वारा एमटीके सीपीयू के मोबाइल रिपेयर करने के लिए मिरेकल बॉक्स को कंप्यूटर से कनेक्ट कराकर डेक्सटॉप से मिरेकल थंडर सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे उसमें एमटीके सीपीयू सिलेक्ट करेंगे रीड इन्फो - इस आप्शन का यूज मोबाइल की पूरी इंफॉर्मेशन लेने के लिए किया जाता है इसका यूज करने के लिए एमटीके सीपीयू सिलेक्ट कर रीड इन्फो पर टिक लगाकर बूट ऑप्शन मैं जाकर 8 बूट्स सिलेक्ट करेंगे और यूएसबी केबल पर टिक लगाकर स्टार्ट बटन पर क्लिक करते हैं और मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ वॉल्यूम डाउन या अप बटन दबाकर या वॉल्यूम डाउन और अप बटन दबाकर यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल की फुल इनफार्मेशन मिरेकल बॉक्स के डायलॉग बॉक्स में शो हो जाती है जैसे मोबाइल में सीपीयू नंबर सॉफ्टवेयर वर्जन और हार्डवेयर वर्जन इस प्रकार से मोबाइल का फुल डिटेल इस ऑप्शन के द्वारा पता कर सकते हैं रीड ऑप्शन - इस आप्शन का यूज मोबाइल की फ्लैश फाइल रीड करने के लिए किया जाता है इस ऑप्शन का यूज हम उस समय करते हैं जब मोबाइल किसी भी प्रकार से ऑन हो जाए वह हाथों में वाइट डिस्प्ले हो स्क्रीन ब्लैंक हो इत्यादि इसका यूज करने के लिए रीड ऑप्शन पर टिक लगाकर बूट सिलेक्ट में एक ऑप्शन सिलेक्ट करके सेव एअर्थ स्कैटर फाइल पर टिक लगाकर यूएसबी केबल पर एक लगाएंगे और स्टार्ट पर क्लिक करेंगे और मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ यूएसबी केबल द्वारा वॉल्यूम डाउन या अब बटन दबाकर सिस्टम से कनेक्ट करेंगे तो मोबाइल की फ्लैश फाइल रीड होना स्टार्ट हो जाती है मोबाइल की फ्लैश फाइल रीड होने के बाद जिस लोकेशन पर वह फाइल सेव करनी है वह लोकेशंस लेकर फाइल को सेव कर देते हैं इस प्रकार किसी भी एमटीके सीपीयू मोबाइल की फाइल को डिलीट किया जा सकता है ए शॉर्ट नोट इस ऑप्शन का यूज इसलिए किया जाता है यदि मोबाइल फ्लैशिंग करते समय यदि बंद हो जाता है तो उस कंडीशन में राइट ऑप्शन द्वारा उसी फाइल को वापस मोबाइल पर राइट करा देते हैं तो मोबाइल सेम कंडीशन में आ जाता है राइट ऑप्शन - मिरेकल बॉक्स में इस ऑप्शन का यूज मोबाइल को फ्लैश करने के लिए किया जाता है मोबाइल को फ्लैश करने के लिए जिस मॉडल को फ्लैश करना है उस मॉडल की फ्लैश फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं फ्लैश फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करने के लिए गूगल पर जिस कंपनी की फ्लैश फाइल डाउनलोड करनी है उस कंपनी का नाम और स्टॉक रोम लिखते हैं जैसे माइक्रोमैक्स स्टॉक रोम या इंटेक्स स्टॉक रोम या फिर डायरेक्ट गूगल पर उस मोबाइल का मॉडल नंबर टाइप करके फर्मवेयर लेकर भी डाउनलोड कर सकते हैं माइक्रोमैक्स स्टॉक रोम टाइप कर फर्स्ट लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल का जो भी मॉडल है वह सर्च करते हैं और गेट फ्रॉम व्हेयर पर क्लिक करते हैं इसके बाद मोबाइल का फ्लैश फाइल वर्जन मैच करना होता है जो के मोबाइल के पीछे स्पीकर पर दिया रहता है या मिरेकल बॉक्स द्वारा चेक कर सकते हैं इस मोबाइल की फ्लैश फाइल का हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर वर्जन क्या है जो के हम पूर्व में सीख चुके हैं मोबाइल की फाइल का वर्जन मैच होने के बाद क्लिक है टू गेट द फॉर्म वेयर पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल की फ्लैश फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाती है फ्लैश फाइल डाउनलोड होने के बाद मिरेकल बॉक्स में राइट ऑक्शन पर टिक लगाकर फोल्डर ऑप्शन पर क्लिक करके जिस मोबाइल को फ्लैश करना है उस मोबाइल की फ्लैश फाइल उस मॉडल के अकॉर्डिंग फर्मवेयर वाले फोल्डर से स्कैटर फाइल सिलेक्ट कर ओपन करेंगे और मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ वॉल्यूम अप या डाउन बटन जब दोनों बटन दबाकर यूएसबी केबल से कनेक्ट करेंगे तो मोबाइल फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है रीड अनलॉक - इस आप्शन का यूज मोबाइल का सिक्योरिटी लॉक ओपन करने के लिए किया जाता है उसका यूज़ करने के लिए रीड लॉक ऑप्शन पर एक लगाकर बूट ऑप्शन में एक बूट्स लाइक करेंगे और यूएसबी केबल पर टिक लगाकर स्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे तो डायलॉग बॉक्स में मोबाइल का सिक्योरिटी लॉक शो कर देता है इस ऑप्शन द्वारा मोबाइल का सिक्योरिटी लॉक ओपन नहीं होता डायलॉग बॉक्स में जो भी सिक्योरिटी लॉक कोड होता है वह सो कर देता है डायलॉग बॉक्स के उस लॉक कोड को मोबाइल को ऑन कर के एंटर करेंगे तो मोबाइल का सिक्योरिटी लॉक ओपन हो जाता है
imei repair by miracle box
IMEI रिपेयर - मिरेकल बॉक्स में IMEI ऑप्शन शो नहीं होता इस ऑप्शन को लाने के लिए कीबोर्ड से कंट्रोल प्लस एम बटन का यूज करते हैं तो मिरेकल बॉक्स में आईएमइआई ऑप्शन शो हो जाते हैं इस ऑप्शन का यूज मोबाइल का आईएमइआई नंबर रिपेयर करने के लिए किया जाता है इसके लिए सबसे पहले मोबाइल में स्टार हेल्थ 06 कोड के द्वारा मोबाइल का आईएमइआई नंबर चेक करेंगे यदि मोबाइल का आईएमइआई नंबर नल या 00 या कुछ भी बता रहा है तो मोबाइल का आईएमइआई नंबर रिपेयर करते हैं आईएमइआई नंबर ठीक है या नहीं इस बात का पता करने के लिए मोबाइल के पीछे बैक स्टीकर पर और कोर्ट के द्वारा चेक किए हुए आईएमइआई नंबर को मैच करते हैं यदि दोनों सेम है तो मोबाइल का आईएमइआई नंबर ठीक है अन्यथा मोबाइल का आईएमइआई नंबर गलत है मोबाइल के आईएमईआई नंबर की पहचान वह 91 ,35 ,86 से स्टार्ट होता है और यह 15 अंकों का होता है जो मोबाइल का IMEI नंबर 35 से स्टार्ट होता है उसमें सातवें नंबर पर O आता है तो मोबाइल का आईएमइआई नंबर ठीक है IMEI नंबर रिपेयर करने के लिए IMEI स्विच ऑफ ऑप्शन पर टिक लगाकर बूट ऑप्शन में 8 बूट्स सिलेक्ट करते हैं और जितने भी मोबाइल का IMEI नंबर है वह IMEI वन और टू में फील करते हैं और रेबुल्ड पर टिक लगाकर स्टार्ट बटन पर क्लिक करते हैं मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में चार्ज बैटरी के साथ बूट की वॉल्यूम डाउन और अब बटन दबाकर यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं तो डायलॉग बॉक्स में आई मैडम लिखकर आता है इसका मतलब मोबाइल का आईएमइआई नंबर रिपेयर हो चुका है
नोट - मिरेकल बॉक्स मे IMEI आप्शन लाने के लिए कीबोर्ड से Ctrl+M बटन प्रेस करते है
frp unlock by miracle box
एफआरपी अनलॉक - इस ऑप्शन द्वारा मोबाइल का एफआरपी अनलॉक किया जाता है जो कि गूगल की एक सिक्योरिटी है इसको फैक्ट्री रिसेट प्रोटक्शन भी बोलते हैं जो के एंड्रॉयड वर्जन 5.0 या उससे ऊपर के वर्जन में जब मोबाइल रिसेट किया जाता है उस कंडीशन में लग जाता है इसमें मोबाइल जीमेल आईडी पर आकर रुक जाता है उस समय लास्ट टाइम यूज किया हुआ जीमेल आईडी और पासवर्ड यदि हमें पता नहीं है उस कंडीशन में उसमें एफआरपी लॉक अनलॉक करना होता है एफआरपी लॉक अनलॉक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल का सीपीयू सिलेक्ट करेंगे उसके बाद अनलॉक फ्लैश आप्शन पर क्लिक करेंगे और बूट ऑप्शन में 8 बूट या सीपीयू नंबर के अकॉर्डिंग ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे और क्लियर सेटिंग्स प्लस एफआरपी पर टिक करके स्टार्ट पर क्लिक करेंगे और मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में चार्ज बैटरी के साथ बूट की वॉल्यूम आप या वॉल्यूम या अप डाउन बटन दबाकर यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे तो मोबाइल का एफआरपी लॉक अनलॉक हो जाता है
मिरेकल बॉक्स द्वारा एसपीडी या स्पेक्ट्रम सीपीयू की रिपेयरिंग - इस सीपीयू में सभी ऑप्शन एमटीके सीपीयू की तरह ही होते हैं वही रीड इन फॉर रीड राइट फॉरमैट रीड अनलॉक राइट आईएमइआई इसमें मोबाइल को कनेक्ट कराने के लिए मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में चार्ज बैटरी के साथ यूएसबी केबल द्वारा बूट की वॉल्यूम डाउन या आप या अप डाउन दोनों बटन दबाकर यूएसबी केबल कनेक्ट करते हैं और बाद में बैटरी कनेक्ट करते हैं इस कंडीशन में मोबाइल कनेक्ट हो जाता है