handset repairing without box

हैंडसेट रेपरिंग बिना बॉक्स के -हम किसी भी एंड्राइड फ़ोन को बिना ड़ोंगल या टूल बॉक्स के रिपेयर कर सकते है इसके लिए हमें उस मोबाइल के लिए जो भी हम मोबाइल रिपेयर कर रहे है उस मॉडल की फ़्लैश फाइल और टूल की आवश्यकता होती है जो की कंपनी मे मॉडल के अकोर्डिंग होती है तथा इस मे हमें सॉफ्टवेर वेर्जन या हार्डवेयर वर्जन मैच कर डाउनलोड करने होते है

iphone flashing

फाइल डाउनलोड करने के बाद डेक्सटॉप से आइट्यून सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे आईफोन 2 तरीके से फ्लैश होता है एक ऑनलाइन उसके लिए हमारे पास इंटरनेट होना चाहिए दूसरा ऑफलाइन इसके लिए हमारे पास उस मॉडल की फ्लैश फाइल डाउनलोड होना चाहिए इसके बाद हमें अपने सिस्टम में कुछ सेटिंग्स करनी रहती है इसके लिए हम अपने सिस्टम के मायकंप्यूटर की सी ड्राइव विंडो और system32 वाले फोल्डर में ड्राइवर और Ettcc. वाले फोल्डर में जाकर घोस्ट (C:\Windows\System32\drivers\etc.) वाले पेज को नोटपैड पर ओपन करके फर्स्ट आईपी एड्रेस को कॉपी करके लास्ट में पेस्ट कर देते हैं और उसके आगे www.apple.com टाइप कर सेव करा देते हैं और वापस उसी लोकेशन पर जाकर उस पेज को रिप्लेस कर देते हैं इसके बाद आइट्यून सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे और मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ होम बटन दबाकर यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करेंगे और उस बटन को तब तक दवा कर रखेंगे जब तक कि मोबाइल पर आइट्यून का सिंबल बनकर नहीं आता है

iphone flashing

उसके बाद आईटी सॉफ्टवेयर में मोबाइल डिटेक्ट होने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज शो होता है उसमें हम कैंसिल कर देते हैं अब यदि मोबाइल को ऑनलाइन फ़्लैश करना है तो रिस्टोर आईफोन पर क्लिक करते हैं और मोबाइल ऑनलाइन फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है ऑनलाइन फ़्लैश करने में काफी टाइम लगता है इसलिए मोबाइल को ऑफलाइन फ्लैश करते हैं ऑफलाइन फ्लैश करने के लिए कीबोर्ड से स्विफ्ट बटन दबाकर रीस्टोर आईफोन पर क्लिक करते हैं और उस मॉडल की फ्लैश फाइल अपने सिस्टम में जहां पर भी है उस फ्लैश फाइल को सेलेक्ट कर ओपन करते हैं रीस्टोर पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है मोबाइल फ़्लैश होने के बाद कुछ समय तक एप्पल के सिंबल पर रुका रहता है उसके बाद उसे डिस्कनेक्ट करते हैं और मोबाइल पूरी तरह स्टार्ट हो जाता है

blackberry mobile flashing

यह मोबाइल दो तरीके से फ़्लैश होता है ofline/online फाइल डाउनलोड होने के बाद मोबाइल को ऑन या ऑफ कंडीशन में यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं और जहां पर भी उस मॉडल की फ्लैश फाइल डाउनलोड की है उस फ्लैश फाइल के सेटअप पर डबल क्लिक करते हैं तो एक सीएमडी विंडो ओपन होती है उसमें लिखकर आता है कनेक्टिंग बूट रोम इसका मतलब मोबाइल फ्लैशिंग के लिए कनेक्ट हो चुका है जैसे मोबाइल फ्लैशिंग मोड में कनेक्ट हो जाता है तो मोबाइल फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है जो के सीएमडी विंडो में परसेंटेज वाइज शो होता है जैसे ही 100% हो जाती है तो सीएमडी विंडो ऑटोमेटिक बंद हो जाती है और मोबाइल ऑटोमेटिक रीस्टार्ट हो जाता है उस कंडीशन में मोबाइल को यूएसबी से डिस्कनेक्ट करते हैं और मोबाइल रीस्टार्ट होने के बाद कुछ जनरल सेटिंग जैसे लैंग्वेज ,डेट टाइम ,सिम ,इंटरनेट ,टर्म्स कंडीशन इत्यादि करने के बाद मोबाइल फोन ओन हो जाता है इस तरीके से कोई भी ब्लैकबेरी मॉडल ऑफलाइन फ्लैश किया जा सकता है

blackberry mobile online flashing

ब्लैकबेरी ऑनलाइन फ्लैशिंग - ब्लैकबेरी मोबाइल को ऑनलाइन फ़्लैश करने के लिए हमारे सिस्टम में ब्लैकबेरी लिंक और ब्लैकबेरी डेस्कटॉप मैनेजर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होना चाहिए और इसके लिए हमारे सिस्टम में इंटरनेट कनेक्ट भी होना चाहिए यदि हमें मोबाइल ऑनलाइन फ़्लैश करना है उस कंडीशन में हम डेक्सटॉप से ब्लैकबेरी लिंक सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे उसके बाद मोबाइल को ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ यूएसबी केबल से कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं तो डिवाइसेज में ब्लैकबेरी कनेक्टेड लिखकर आता है इसका मतलब मोबाइल कनेक्ट हो चुका है और अब हमें मोबाइल को फ्लैश करना है तो ऊपर प्रेफरेंस में जाएंगे रीलोड डिवाइस सॉफ्टवेयर पर क्लिक करेंगे और रीलोड पर क्लिक करेंगे यदि इस प्रोसेस मे कोई एरर आता है तो सॉफ्टवेर क्लोज करेंगे उस कंडीशन में फिर से वही प्रोसेस करेंगे रीलोड डिवाइस रीलोड ओके करेंगे तो एक पॉप अप विंडो ओपन होती है जिस पर सक्सेसफुली कनेक्टेड टू डिवाइस लिखकर आता है यहां पर यस पर क्लिक करेंगे और फिर इंस्टॉल अपडेट पर क्लिक करेंगे तो यहां पर अपडेट सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाता है यह पूरी प्रोसेस हमारे इंटरनेट की स्पीड पर डिपेंड करता है कि इसमें कितना टाइम लगेगा जैसे ही मोबाइल कंपलीट फ्लैश हो जाता है तो पॉपअप विंडो पर योर सॉफ्टवेयर अपडेट कंप्लीटेड लिखकर आता है उसे क्लोज करते हैं और सॉफ्टवेयर भी क्लोज कर देते हैं और मोबाइल ऑटोमेटिक रीस्टार्ट हो जाता है उसके बाद जो भी जनरल सेटिंग होती हैं वह करनी होती हैं जैसे लैंग्वेज डेट टाइम इत्यादि इस तरीके से हम ब्लैकबेरी के मोबाइल को ऑनलाइन फ़्लैश कर सकते हैं

htc flashing

फाइल डाउनलोड करने के बाद उस मॉडल की फाइल को जिप फॉर्मेट में माइक्रो एसडी कार्ड में कॉपी करके सेव कर देते हैं और वह मेमोरी कार्ड उस मोबाइल में लगाकर मोबाइल को ऑन करते हैं मोबाइल को ऑन करने के लिए वॉल्यूम डाउन और पावर बटन का यूज करते हैं मोबाइल की स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से ऑप्शन आते हैं और यह एसडी कार्ड चेक करने के लिए उसको चेकिंग में बताता है उसके बाद उस एसडी कार्ड में मोबाइल की फ्लैश फाइल शो होती है नीचे स्क्रीन पर मैसेज आता है डू यू वांट टू स्टार्ट अपडेट वॉल्यूम अप से यस वॉल्यूम डाउन से नो वॉल्यूम अप बटन दबाकर यस करते है यह मोबाइल हमारा फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है

htc flashing

मोबाइल की स्क्रीन पर जो उसकी फ्लैश फाइल है वहां उनका नाम लिखकर आता है और चेकिंग में ओके ओके लिख कर आता है इसका मतलब मोबाइल फ्लैश हो रहा है कम्प्लीट होने के बाद इस प्रकार से अपडेट्स कंपलीट लिखकर आता है इसमें पावर टू रिबूट लिखा आता है तो मोबाइल का पावर बटन दबाते हैं और मोबाइल रिबूट हो जाता है इसके बाद हम स्टार्ट करते हैं और नेक्स्ट करते हैं फिर नेक्स्ट करते हैं इसके बाद नेट कनेक्ट करने के लिए आता है उसको इग्नोर कर देते हैं और फिर नेक्स्ट एंड फिनिश इस पर क्लिक करते ही मोबाइल अपना कंपलीट फ्लैश हो जाता है और मोबाइल की जो भी प्रॉब्लम है वह शॉटआउट हो जाती है एचटीसी के किसी भी फोन को मेमोरी कार्ड द्वारा फ्लैश कर सकते हैं नोट इस प्रकार के मोबाइल जो के मेमोरी कार्ड से फ़्लैश होते हैं उनकी फ्लैश फाइल रिनेम करनी होती है फाइल रिनेम करने के लिए मोबाइल के पीछे जो मॉडल का कोड होता है वह कोर्ट उस फ्लैश फाइल को रिनेम करते समय टाइप करते हैं और उसमें आईएमजी और ऐड कर देते हैं तो मोबाइल की फ्लैश फाइल रिनेम हो जाती है एचटीसी के जो मॉडल फ्लैश टूल द्वारा होते हैं वह मॉडल एसपी फ्लैश टूल द्वारा होते हैं जो कि हम पूर्व में सीख चुके हैं मीडिया टैक सीपीयू के लिए

Motorola flashing

इसे फ्लेश करने के लिए मोबाइल की फाइल डाउनलोड करने के बाद मोबाइल को फास्ट बूट मोड में यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं मोबाइल को फास्ट बूट मोड में लाने के लिए स्विच ऑफ मोबाइल में वॉल्यूम डाउन और पावर बटन दबा कर रखते हैं तो मोबाइल की स्क्रीन पर कुछ इस तरह ऑप्शन आते हैं इस कंडीशन में मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं उसके बाद इस मोबाइल की फ्लैश फाइल वाले फोल्डर को ओपन करते हैं इसमें हमें mfastboot की भी आवश्यकता होती है उसमें mfastboot वाले फोल्डर से फाइल कॉपी करके जिस मोबाइल को फ्लैश करना है उस मोबाइल की फ्लैश फाइल वाले फोल्डर में पेस्ट कर देते हैं और उसके बाद minimal adb and fastboot कंप्यूटर मे इनस्टॉल कर 'C'ड्राइव Program Files (x86)-Minimal ADB and Fastboot वाले फोल्डर से फाइल कॉपी कर फ़्लैश फाइल वाले फोल्डर मे पेस्ट कर देते है उसके बाद फ़्लैश फाइल वाले फोल्डर मे कीबोर्ड से स्विफ्ट बटन दबाकर राइट क्लिक करते हैं और ओपन कमांड विंडो पर क्लिक करते हैं तो एक सीएमडी विंडो ओपन हो जाती है इसके बाद यदि हमें चेक करना है कि हमारा मोबाइल प्रॉपर कनेक्ट है या नहीं तो इसके लिए सीएमडी कमांड में Fastboot Device टाइप करते हैं तो यहां पर मोबाइल का सीरियल नंबर लिख कर आता है इसका मतलब मोबाइल प्रॉपर कनेक्ट हो चुका है अभी हम इस मोबाइल को फ्लैश करना चाहते हैं तो हमारे पास मोटरोला की स्क्रिप्ट होना चाहिए जैसे कि हमारे पास इस तरीके से मोटो स्क्रिप्ट है

Motorola flashing

और इस स्क्रिप्ट में से एक एक करके कमांड कॉपी करके सीएमडी कमांड विंडो में राइट क्लिक द्वारा पेस्ट करते हैं और एंटर करते हैं जैसे ही यह कमांड रन हो जाती है तो सेकंड कमांड कॉपी कर पेस्ट करते हैं और ओके करते हैं यही सारी प्रोसेस हमें मोबाइल के अंदर भी शो होती हैं कि किस तरीके से कमांड वन बाई वन एग्जीक्यूट होती हैं सारी फाइलें रन कराने के बाद मोबाइल की स्क्रीन पर नार्मल पावर ऑन का ऑप्शन आता है उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर मोबाइल को ऑन करते हैं तो मोबाइल ऑन हो जाता है उसके बाद मोबाइल को जनरल सेटिंग करते है उसमें उसकी टर्म कंडीशन को एक्सेप्ट करते हैं और इंटरनेट और सिम से संबंधित कोई भी नीड होती है तो उस कंडीशन में उसको इग्नोर कर देते हैं इस तरीके से किसी भी मोटोरोला मोबाइल को सॉफ्टवेयर या फ्लैश किया जा सकता है

mi (xiaomi) flashing

फाइल के डाउनलोड होने के बाद हमें इस मोबाइल को फ्लैश करने के लिए एक टूल की आवश्यकता होती है जिसे Mi flash tool के नाम से जानते हैं Mi flash tool डाउनलोड करने के लिए गूगल पर Mi flash tool टाइप करेंगे और फर्स्ट लिंक पर क्लिक करके एम आई फ्लैश टूल डाउनलोड करते हैं उसके बाद एमआई फ्लैश टूल डाउनलोड होने के बाद उसे डेक्सटॉप से डबल क्लिक या राइट क्लिक करके ओपन करते हैं टूल ओपन होने के बाद मोबाइल को फास्ट बूट मॉड में यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं मोबाइल को फास्ट बूट मोड में लाने के लिए वॉल्यूम डाउन और पावर बटन प्रेस करके रखते हैं तो मोबाइल की स्क्रीन पर फास्ट बूट लिखकर आता है

Mi (xiaomi) flashing

इसी पोजिशन में मोबाइल को यूएसबी केबल द्वारा सिस्टम से कनेक्ट कर देते हैं और फ्लैश टूल में रिफ्रेश पर क्लिक करते हैं तो डिवाइस में अपना मोबाइल एक आईडी शो करता है इसका मतलब मोबाइल सिस्टम से प्रॉपर कनेक्ट हो चुका है इसके बाद ब्राउजर पर क्लिक करके उस मोबाइल की फ्लैश फाइल जहां भी अपने सिस्टम में सेव है वहां से उस मॉडल को ओपन करेंगे और उसमें से इमेज वाले फोल्डर को सिलेक्ट कर ओपन करेंगे उसके बाद फ्लैश टूल में फ्लैश ऑल पर टिक लगाकर फ्लैश पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है इस प्रकार ए माई के किसी भी फोन को फ्लैश या जाता हैमोबाइल फ्लैश होने के बाद फ्लैश टूल में ऑपरेशन कंपलीट सक्सेसफुल लिखकर आता है इसके बाद मोबाइल रीस्टार्ट हो जाता है और थोड़ी देर के लिए एमआई पर रुका होता है मोबाइल की प्रोसेस आगे बढ़ने के बाद उसमें कुछ नॉर्मल सेटिंग्स करनी होती हैं जैसे नसे लैंग्वेज कंट्री प्ले करने के बाद नेक्स्ट नेक्स्ट नेक्स्ट एंड फिनिश क्लिक करते हैं तो सेटिंग करने के बाद मोबाइल अपना रीस्टार्ट हो जाता है और मोबाइल कंपलीटली फ्लैश हो जाता है

Samsung mobile flashing

फाइल डाउनलोड होने के बाद नेट से ओडिन सॉफ्टवेर डाउनलोड करेंगे और उसमे जिस सैमसंग मोबाइल को फ्लैश करना है उसका मॉडल सिलेक्ट करेंगे उसके बाद फ्लैश ऑप्शन में जाकर यहां पर हमें फाइल्स सिलेक्ट करनी होती हैं जैसे किसी मोबाइल कि यदि सिंगल फाइल आती है जिस पर Home लिखा होता है उसे PDA वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सिलेक्ट करेंगे जहां पर भी सिस्टम में फाइल सेव है यदि किसी मोबाइल की 5 फ्लैश फाइल आती है तो वन बाई वन फाइल सिलेक्ट करेंगे जैसे Pit में Pit वाली बूट में बूट या बुटलोडर वाली PDA मे PDA /कोड वाली फोन में मॉडेम वाली सीएससी में सीएससी वाली सिलेक्ट करेंगे और मोबाइल को डाउनलोडिंग मोड में यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं मोबाइल को डाउनलोडिंग मोड में लाने के लिए मोबाइल को स्विच ऑफ करते हैं और उसमें वॉल्यूम डाउन + होम + पावर की एक साथ प्रेस करते हैं तो मोबाइल स्क्रीन पर वार्निंग लिखकर आता है उसके बाद वॉल्यूम अप बटन प्रेस करते हैं तो मोबाइल स्क्रीन पर डाउनलोडिंग लिखकर आ जाता है मोबाइल कनेक्ट हो जाता है मोबाइल कनेक्ट है या नहीं इस बात का पता करने के लिए डिवाइस मैनेजर में जाकर मॉडेम ऑप्शन में सैमसंग लिखकर आता है इसका मतलब हमारा मोबाइल डाउनलोडिंग मोड में प्रॉपर कनेक्ट हो चुका है और ओडिन सॉफ्टवेर में भी काम क्रिएट करता है उसके बाद स्टार्ट पर क्लिक करते है तो मोबाइल फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है इस तरह हम कोई भी सैमसंग मोबाइल फ्लैश कर सकते हैं

sony mobile factory reset by tool

सोनी मोबाइल फैक्ट्री रीसेट बाई टूल - रीसेट करने के लिए हमारे पास अपने सिस्टम में फ्लैश टूल नाम से सॉफ्टवेयर होना चाहिए इस फ्लैश टूल को हम इंटरनेट से डाउनलोड कर अपने सिस्टम में इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर देते हैं सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद उस मॉडल को रिसेट करने के लिए हमें FTF फाइल की आवश्यकता होती है जो कि मोबाइल को हार्ड रिसेट करने के लिए काम आती है उस फाइल को हम गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं फाइल डाउनलोड होने के बाद डाउनलोड की हुई फाइल को कॉपी करके 'C-drive' - फ्लैश टूल वाले फोल्डर मे फर्मवेयर वाले फोल्डर मे पेस्ट करते है उसके बाद फ्लैश टूल आइकन पर क्लिक करके सॉफ्टवेयर ओपन करते हैं

sony hard reset tool

और फ्लैश डिवाइस पर क्लिक करके फ्लैश मोड पर टिक लगाकर ओके करेंगे और डिवाइस में जाकर उस मोबाइल की एफटीएफ फाइल सिलेक्ट कर फ्लैश पर क्लिक करेंगे मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में चार्ज बैटरी के साथ वॉल्यूम डाउन या बैक बटन दबाकर यूएसबी केबल से कनेक्ट करेंगे तो मोबाइल रिसेट होना स्टार्ट हो जाता है इस प्रकार किसी भी सोनी मोबाइल को सॉफ्टवेयर द्वारा हार्ड रिसेट किया जा सकता है

lg mobile flashing

इंफिनिटी बेस्ट द्वारा नोकिया मोबाइल फ्लैशिंग - इसके द्वारा मोबाइल फ्लैश करने के लिए डेक्सटॉप से नोकिया बेस्ट की का सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे जिस मॉडल को फ्लैश करना है उस मॉडल को जेनरेशन में जाकर सिलेक्ट करेंगे जैसे BB5 ,XGOLD जेनरेशन में जाकर सिलेक्ट कर मॉडल में उसका मॉडल सिलेक्ट करेंगे आरएम 921 मॉडल सिलेक्ट करने के बाद फाइल सिलेक्ट करते हैं फाइल सिलेक्ट करने के लिए यूसीएनआई पर टिक लगाकर यहां पर फाइल का वर्जन सिलेक्ट करते हैं यहां से फाइल डिफॉल्ट फाइल की जो लोकेशन होती है वहां से फाइल उठाकर सिलेक्ट कर लेता है डिफॉल्ट लोकेशन सी ड्राइव प्रोग्राम फाइल नोकिया फोनिक्स प्रोडक्ट यहां पर नोकिआ की फाइल सेव होती है फाइल सिलेक्ट करने के बाद फ्लैश सेटिंग में डेड मोड पर टिक लगाकर फ्लैश पर क्लिक करते हैं फ्लैश पर क्लिक करने के बाद इंफिनिटी बेस्ट की डायलॉग बॉक्स में मोबाइल को कनेक्ट करने के लिए आता है तो उस कंडीशन में मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं कंप्यूटर से कनेक्ट करते ही मोबाइल फ्लैश होने स्टार्ट हो जाता है जैसे मोबाइल फ्लैश हो जाता है तो डायलॉग बॉक्स में फ्लैशिंग डन और टोटल टाइम लिखकर आता है पर मोबाइल कंपलीट फ्लैश हो जाता है इस तरह हम इंफिनिटी बेस्ट द्वारा कोई भी नोकिया फोन रिपेयर कर सकते हैं

nokia mobile flashing

इंफिनिटी बेस्ट द्वारा नोकिया मोबाइल फ्लैशिंग - इसके द्वारा मोबाइल फ्लैश करने के लिए डेक्सटॉप से नोकिया बेस्ट की का सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे जिस मॉडल को फ्लैश करना है उस मॉडल को जेनरेशन में जाकर सिलेक्ट करेंगे जैसे BB5 ,XGOLD जेनरेशन में जाकर सिलेक्ट कर मॉडल में उसका मॉडल सिलेक्ट करेंगे आरएम 921 मॉडल सिलेक्ट करने के बाद फाइल सिलेक्ट करते हैं फाइल सिलेक्ट करने के लिए यूसीएनआई पर टिक लगाकर यहां पर फाइल का वर्जन सिलेक्ट करते हैं यहां से फाइल डिफॉल्ट फाइल की जो लोकेशन होती है वहां से फाइल उठाकर सिलेक्ट कर लेता है डिफॉल्ट लोकेशन सी ड्राइव प्रोग्राम फाइल नोकिया फोनिक्स प्रोडक्ट यहां पर नोकिआ की फाइल सेव होती है फाइल सिलेक्ट करने के बाद फ्लैश सेटिंग में डेड मोड पर टिक लगाकर फ्लैश पर क्लिक करते हैं फ्लैश पर क्लिक करने के बाद इंफिनिटी बेस्ट की डायलॉग बॉक्स में मोबाइल को कनेक्ट करने के लिए आता है तो उस कंडीशन में मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं कंप्यूटर से कनेक्ट करते ही मोबाइल फ्लैश होने स्टार्ट हो जाता है जैसे मोबाइल फ्लैश हो जाता है तो डायलॉग बॉक्स में फ्लैशिंग डन और टोटल टाइम लिखकर आता है पर मोबाइल कंपलीट फ्लैश हो जाता है इस तरह हम इंफिनिटी बेस्ट द्वारा कोई भी नोकिया फोन रिपेयर कर सकते हैं

mediatek/mtk flashing(SP flash tool)

SP flash tool (MTK) - इस टूल के द्वारा मीडिया टेक सीपीयू के मोबाइल फ्लैश किए जाते हैं मीडिया टेक सीपीयू के मोबाइल फ्लैश करने के लिए जिस मॉडल को फ्लैश करना है उस मॉडल की फ्लैश फाइल डाउनलोड करते हैं फाइल डाउनलोड होने के बाद उस मॉडल वाले फोल्डर को ओपन करते हैं तो उसके अंदर उसकी फ्लैश फाइल यूएसबी ड्राइवर और एसपी फ्लैश टूल सॉफ्टवेयर आते हैं इसमें से एसपी फ्लैश टूल सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे और इसके अंदर फ्लैश टूल सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे एसपी फ्लैश टूल ओपन होने के बाद डाउनलोड में जाकर स्कैटर लोडिंग ऑप्शन पर क्लिक करके जिस मोबाइल को फ्लैश करना है उस मोबाइल के मॉडल की फर्मवेयर वाले फोल्डर पर क्लिक करके स्कैटर फाइल सिलेक्ट कर ओपन करेंगे और डाउनलोड ओनली सिलेक्ट कर डाउनलोड पर क्लिक करेंगे और मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में चार्ज बैटरी के साथ यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है इस कंडीशन में मोबाइल की बैटरी मिनिमम 50% चार्ज होनी चाहिए जैसे मोबाइल फ्लैश होने स्टार्ट होता है तो नीचे पट्टी पर एक प्रोसेस चलती हुई दिखाई देती है और वह कंप्लीट होने के बाद फ्लैश टूल पर डाउनलोड ओके लिख कर आता है इसका मतलब मोबाइल फ्लैश हो चुका है और मोबाइल को डिस्कनेक्ट कर ओन करते हैं तो इसके बाद जनरल सेटिंग करनी होती हैं जैसे लैंग्वेज डेट टाइम इंटरनेट इत्यादि करने के बाद मोबाइल ऑन हो जाता है इस तरीके से हम एसपी फ़्लैश टूल द्वारा एमटीके सीपीयू मोबाइल फ्लैश कर सकते हैं

spd / spreadtrum cpu flashing

एसपीडी या स्पेक्ट्रम सीपीयू - इस टूल के द्वारा एसपीडी या स्पेक्टम सीपीयू के मोबाइल की रिपेयरिंग की जाती है इस टूल के द्वारा जिस मोबाइल को फ्लैश करना है उस मॉडल की फ्लैश फाइल इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं और डाउनलोड की हुई फाइल के फोल्डर को ओपन करते हैं तो उसमें फ्लैश टूल वाले फोल्डर से इसका फ्लैश टूल जोकि अपग्रेड डाउनलोड या रिसर्च डाउनलोड के नाम से होता है उसे ओपन करते हैं उसके बाद लोड पैकेट पर क्लिक करके उसी मॉडल के फ्रॉमव्हेयर वाले फोल्डर से उस मॉडल की पैक फाइल सिलेक्ट कर ओपन करते हैं तो फ्लैश टूल में एक प्रोसेस चलती है जो की फ्लैश फाइल फ्लैश टूल में डाउनलोड होने की होती है जैसे ही फ्लैश फाइल फ्लैश टूल में डाउनलोड हो जाती है तो ऊपर की तरफ उसका सीपीयू नंबर वर्जन और मॉडल नंबर शो करता है इसके बाद स्टार्ट डाउनलोड पर क्लिक करते हैं और मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ वॉल्यूम अप या वॉल्यूम डाउन या अप डाउन बटन दबाकर यूएसबी केबल से कनेक्ट करते हैं तो फ्लैश टूल में एक प्रोसेस चलना स्टार्ट हो जाती है जो कि स्टेटस में डाउनलोडिंग और प्रोग्रेस में पास्ड लिख कर आता है उस समय मोबाइल को डिस्कनेक्ट कर उसकी बैटरी रिमूव कर द्वारा रीकनेक्ट कर ऑन करते हैं तो मोबाइल ऑन हो जाता है इसके बाद उस मोबाइल में कुछ जनरल सेटिंग करनी होती हैं जैसे लैंग्वेज डेट टाइम इंटरनेट इत्यादि इस तरीके से हम एसपीडी के किसी भी मोबाइल को फ़्लैश कर सकते हैं

use of QPST tool

क्यूपीएसटी टूल सॉफ्टवेयर - इस के द्वारा Qualcomm c p u के मोबाइल रिपेयर किए जाते हैं इसके द्वारा मोबाइल रिपेयर करने के लिए हमारे सिस्टम में क्यूपीएसटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होना चाहिए इस को इंस्टॉल करने के बाद सॉफ्टवेयर को सी ड्राइव प्रोग्राम फाइल क्वॉलकॉम QPST के फोल्डर से बिन वाले फोल्डर मे QFIL.exe वाला सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे इसके बाद उस टूल में फ्लैट बुइल्ड पर टिक लगाकर सिलेक्ट प्रोग्रामर और पाथ मे ब्रोउस पर क्लिक करके जिस मॉडल को फ्लैश करना है उस मॉडल की फ़्लैश फाइल उस मॉडल के फोल्डर मे जाकर प्रोग्राम EMMC.mbin वाली फाइल सिलेक्ट कर ओपन करेंगे तो वह फाइल सिलेक्ट प्रोग्रामर के साथ सिलेक्ट बुइल्ड में भी सिलेक्ट हो जाती है उसके बाद Load XML पर क्लिक करेंगे तो एक पोपप विंडोज ओपन होगी उसमे से Rowprogram. XML वाली फाइल को सेलेक्ट कर ओपन करेंगे उसके बाद फिर पोपप विंडोज ओपन होगी उसमे से Patch.XML वाली फाइल सिलेक्ट कर ओपन करेंगे और मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में चार्ज बैटरी के साथ वॉल्यूम बटन दबाकर यूएसबी केबल से कनेक्ट करेंगे टूल में मोबाइल Qualcomm hs-usb QD Loader 9008 के नाम से com क्रिएट करता है इसका मतलब मोबाइल कनेक्ट हो चुका है उसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है इस तरीके से हम हम क्यूपीएसटी सेटअप द्वारा Qualcomm CPU के मोबाइल रिपेयर कर सकते हैं
नोट - Qualcomm सी पी यू का ड्राइवर इंस्टॉल करने के लिए अपने सिस्टम में एमआई फ्लैश टूल इंस्टॉल करते हैं और मोबाइल को फास्ट फूड मोड में कनेक्ट करते हैं दो डिवाइस मैनेजर में मोबाइल Qualcomm यूएसबी ड्राइवर मांगता है उस पर राइट क्लिक करके Update driver- Browse my computer - Let me pick from a list - Have a disk - 'C' drive-Program file - xiaomi -mi phone - qualcomm driver - qcser silect कर ओपन करेंगे और नेक्स्ट करेंगे तो qualcomm driver इंस्टॉल करते हैं तो qualcomm सी पी यू के लिए ड्राइवर इंस्टॉल हो जाता है

use of ygdp tool

YGDP टूल - इस टूल के द्वारा क्वॉलकॉम और एमटीके सीपीयू के मोबाइल रिपेयर किए जाते हैं इसके द्वारा मोबाइल रिपेयर करने के लिए इंटरनेट से वायजीडीपी टूल डाउनलोड करते हैं और उसे अपने सिस्टम में इनस्टॉल करते हैं उसके बाद जिस मोबाइल को फ्लैश करना है उस मोबाइल की फ्लैश फाइल इंटरनेट से मॉडल के अकॉर्डिंग डाउनलोड करते हैं और डेक्सटॉप से बाय जीडीपी टूल ओपन करते हैं तो इसमें सिक्योरिटी पासवर्ड में 369 एंटर करते हैं सॉफ्टवेयर ओपन हो जाता है सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद कॉन्फिग ऑप्शन में जाकर प्लीज सिलेक्ट पीसीबी फाइल मे ब्राउजर पर क्लिक करके सिस्टम में उस मॉडल की फ्लैश फाइल जहां पर भी है उस लोकेशन में जाकर उस फोल्डर से पीसीबी फाइल सिलेक्ट कर ओपन करते हैं और अप्लाई करते हैं उसके बाद टूल में फाइल वेरीफाई होती है फाइल जेसे ही वेरीफाई हो जाती है तो नीचे टूल में वेरीफाई डाटा फाइल ओके लिख कर आता है उसके बाद मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ वॉल्यूम डाउन बटन दबाकर यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल की स्क्रीन पर फास्टबूट मोडड लिखकर आता है और टूल में नीचे की तरफ Cell -1 डिटेक्टेड डिवाइस कनेक्टेड लिखकर आता है इसका मतलब मोबाइल टूल्स से प्रॉपर कनेक्ट हो चुका है और यदि मोबाइल में एमटीके सीपीयू है तो उस कंडीशन में मोबाइल का वॉल्यूम अप या डाउन या अप डाउन बटन दबाकर कनेक्ट कराते हैं तो मोबाइल कनेक्ट हो जाता है इसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल जिस सेल में कनेक्ट दिखाता है उस सेल के अंदर परसेंट वॉइस फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है जैसे ही मोबाइल 100% फ्लैश हो जाता है उसके बाद मोबाइल ऑटोमेटिक ऑन हो जाता है और मोबाइल में कुछ जनरल सेटिंग करनी होती है जैसे डेट टाइम ,लैंग्वेज ,इंटरनेट इत्यादि उसके बाद मोबाइल कंपलीटली ऑन हो जाता है इस तरीके से बायजीडीपी टूल द्वारा मोबाइल फ्लैश कर सकते हैं