ड्राइवर पैक इनफॉरमेशन - किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में जो भी डिवाइस कनेक्ट की जाती है फिर चाहे वह इंटरनल हो या एक्सटर्नल डिवाइस जैसे कि माउस ,डिस्पले ,साउंड ,यूएसबी, एक्सटर्नल डिवाइस जैसे प्रिंटर ,स्कैनर ,वेबकैम ,इत्यादि इन सभी डिवाइसों को कनेक्ट करने के लिए सिस्टम के अंदर हमें ड्राइवर इंस्टॉल करने होते हैं कोई भी डिवाइस कनेक्ट है या नहीं इस बात का पता करने के लिए हमें माय कंप्यूटर पर राइट क्लिक कर मैनेज पर क्लिक करके डिवाइस मैनेजर पर क्लिक करते हैं तो हमें सिस्टम के अंदर इंटरनल या एक्सटर्नल जो भी डिवाइस कनेक्ट है उससे सम्बंधित ड्राईवर शो होने लगते है जैसे डिस्पले एडेप्टर ,सीडी डीवीडी राइटर ,कीबोर्ड ,माउस ,मॉनिटर ,साउंड ,यूएसबी इत्यादि जिस डिवाइस से संबंधित सिस्टम में जो भी ड्राइवर नहीं होगा उस डिवाइस पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो हमें येलो कलर का क्वेश्चन मार्क या फुल स्टॉप बनकर आता है इसका मतलब जो डिवाइस कनेक्ट की है उसमें उस डिवाइस से संबंधित ड्राइवर अपने सिस्टम में इनस्टॉल नहीं है
उसे इंस्टॉल करने के लिए हमें सीडी/डीवीडी या इंटरनेट के माध्यम से ड्राइवर इंस्टॉल कर सकते हैं सीडी/डीवीडी के द्वारा ड्राइवर इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले हमें अपने कंप्यूटर मे सीडी / डीवीडी लगानी होती है उसके बाद माय कंप्यूटर ओपन करके सीडी/डीवीडी को ओपन करेंगे और उसमें सबसे लास्ट ऑप्शन ड्राइवरपैक सॉल्यूशन पर डबल क्लिक करेंगे तो एक पॉपअप मैन्यू ओपन होता है और ड्राइवर पैक आउटडेटेड लिखकर अता है इस पर कैंसिल पर क्लिक करते हैं उसके बाद एक प्रोसेस चलती है जिसमें ड्राइवर पैक ऑटोमेटिक फाइंड करता है
कि इस सिस्टम में कितने ड्राइवर की आवश्यकता है ड्राइवर फाइंड करने के बाद हमें ड्राइवर पेक अपडेटेड नाम से ऑप्शन पर अपडेट ऑल पर क्लिक कर देते हैं उसके बाद नेक्स्ट पॉपअप मैन्यू में अपडेट ड्राइवर पर टिक लगाकर स्टार्ट इंस्टॉलेशन पर क्लिक करते हैं उसके बाद ड्राइवर इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जाते हैं
जैसे ही ड्राइवर कंप्लीट इंस्टॉल हो जाते हैं तो हमें एक ऑप्शन शो होता है यू नीड टू रीस्टार्ट योर पीसी तो हमें अपना सिस्टम रीस्टार्ट कर लेना चाहिए सिस्टम रीस्टार्ट करने के बाद आप देखेंगे कि सिस्टम के अंदर सभी ड्राइवर इंस्टॉल हो चुके हैं इस तरीके से हम किसी भी सिस्टम में ड्राइवर इंस्टॉल कर सकते हैं ड्राइवर इंस्टॉल करने की आवश्यकता हमें किसी भी डिवाइस को प्रॉपर वर्क कराने के लिए किए जाते हैं यदि सिस्टम में ड्राइवर इंस्टॉल नहीं होंगे तो जो डिवाइस कनेक्ट कराई है वह डिवाइस सिस्टम में काम नहीं करती है
ड्राइवर पैक इनफॉरमेशन - किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में जो भी डिवाइस कनेक्ट की जाती है फिर चाहे वह इंटरनल हो या एक्सटर्नल डिवाइस जैसे कि माउस ,डिस्पले ,साउंड ,यूएसबी, एक्सटर्नल डिवाइस जैसे प्रिंटर ,स्कैनर ,वेबकैम ,इत्यादि इन सभी डिवाइसों को कनेक्ट करने के लिए सिस्टम के अंदर हमें ड्राइवर इंस्टॉल करने होते हैं कोई भी डिवाइस कनेक्ट है या नहीं इस बात का पता करने के लिए हमें माय कंप्यूटर पर राइट क्लिक कर मैनेज पर क्लिक करके डिवाइस मैनेजर पर क्लिक करते हैं तो हमें सिस्टम के अंदर इंटरनल या एक्सटर्नल जो भी डिवाइस कनेक्ट है उससे सम्बंधित ड्राईवर शो होने लगते है जैसे डिस्पले एडेप्टर ,सीडी डीवीडी राइटर ,कीबोर्ड ,माउस ,मॉनिटर ,साउंड ,यूएसबी इत्यादि जिस डिवाइस से संबंधित सिस्टम में जो भी ड्राइवर नहीं होगा उस डिवाइस पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो हमें येलो कलर का क्वेश्चन मार्क या फुल स्टॉप बनकर आता है इसका मतलब जो डिवाइस कनेक्ट की है उसमें उस डिवाइस से संबंधित ड्राइवर अपने सिस्टम में इनस्टॉल नहीं है