create and use Window ID

विंडो आईडी या विंडो लाइव आईडी बनाना - विंडो आईडी बनाने की हमें जरूरत पड़ती है जब हमें किसी विंडो फोन में कोई भी एप्लीकेशन ,गेम डाउनलोड करने की जरूरत होती है यह आईडी ठीक उसी प्रकार से काम करती है जिस प्रकार से एंड्रॉयड फोन में जीमेल आईडी प्ले स्टोर के लिए एप्पल फोन में एप्पल आईडी एप स्टोर के लिए उसी प्रकार से इसकी भी जरूरत होती है विंडो आईडी क्रिएट करने के लिए विंडो आईडी बनाने के लिए हम गूगल पर live.com लिखते हैं और फर्स्ट लिंक पर माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट पर क्लिक करते हैं और उसके बाद गेट न्यू ईमेल एड्रेस पर क्लिक करते हैं तो यहां पर जिस नाम से भी आईडी क्रिएट करनी है वह आईडी टाइप करके outlook.com या hotmail.com में से कोई भी सिलेक्ट करेंगे यहां पर आप लोग outlook.com सिलेक्ट कर नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं

information of mobile operating system

उसके बाद जो भी पासवर्ड रखना है वह पासवर्ड लिखेंगे जिसमें कंडीशन यह होती है कि फर्स्ट लेटर कैप्स में मिनिमम 8 कैरक्टर होने चाहिए स्मॉल लेटर और न्यूमैरिक इन तीनों के कॉन्बिनेशन से पासवर्ड क्रिएट कर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे उदाहरण के लिए Kalyan123 और उसके बाद फर्स्ट नेम और लास्ट नेम टाइप करेंगे और नेक्स्ट करेंगे इसके बाद कंट्री और डेट ऑफ बर्थ फिल करेंगे जो भी आप की डेट ऑफ बर्थ है

information of mobile operating system

नेक्स्ट करेंगे उसके बाद यहां पर स्क्रीन पर एक कैप्चा आता है उस कैप्चा को फिल करके नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे और उसके बाद कंट्री कोड यूके इंडिया का 91 है उसको सेलेक्ट करेंगे और मोबाइल नंबर फिल करेंगे और सेंड कोड पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल में एक मैसेज माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस कोड के नाम से आता है उस कोड को एंटर द एक्सेस कोड पर फिल करेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो अपना विंडो अकाउंट या लाइव अकाउंट क्रिएट हो जाता है और इस विंडो आईडी को हम किसी भी विंडो फोन में लॉगइन करके प्ले स्टोर से गेम या कोई भी ऐप जो डाउनलोड करना कर सकते हैं इस तरह हम विंडो आई डी बना सकते है