create and use Apple id

एप्पल आईडी क्रिएट करना - एप्पल आईडी का यूज इसलिए किया जाता है जिस प्रकार गूगल प्ले स्टोर से कुछ भी डाउनलोड करने के लिए हमें अपनी Gmail ID के द्वारा लॉगइन करना रहता है उसी के बाद हम कोई भी ऐप गेम कुछ भी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार से एप्पल मोबाइल के अंदर एप्पल आईडी के द्वारा ही कोई भी ऐप ,गेम या म्यूजिक तक तक डाउनलोड नहीं कर सकते जब तक कि उस आईडी को लॉगइन नहीं करते इसके लिए एप्पल आईडी किस प्रकार क्रिएट करते हैं यह सीखना होता है एप्पल आईडी क्रिएट करने के लिए सबसे पहले गूगल पर जाएंगे और गूगल पर क्रिएट न्यू एप्पल आईडी टाइप करेंगे उसके बाद फर्स्ट लिंक एप्पल आईडी क्रिएट पर क्लिक करेंगे तो एक फॉर्म फिल करने के लिए सामने स्क्रीन पर शो होता है उस फॉर्म में सबसे पहले फर्स्ट नेम और लास्ट नेम कंट्री रीजन में इंडिया स्लैक करेंगे और डेट ऑफ बर्थ सिलेक्ट जो करते हैं इसके बाद एप्पल आईडी जिस नाम से चाहिए हो उस नाम से क्रिएट करेंगे और अपनी आईडी का जो भी पासवर्ड रखना है वह पासवर्ड उसमें टाइप करेंगे पासवर्ड जो है वह 8 कैरेक्टर से ज्यादा होना चाहिए जिसमें अपर केस ,लोअर केस लेटर और नुमेरिक होना चाहिए जैसे उदाहरण के लिए Kalyan@123 इस प्रकार से पासवर्ड क्रिएट करेंगे इसी प्रकार से कन्फर्मेशन में भी वही पासवर्ड टाइप करेंगे सिक्योरिटी क्वेश्चन 3 फिल करने रहते हैं जैसे what is your pet name इस तरीके से जो भी सिक्योरिटी क्वेश्चन कहते हैं वह अपने को फिल करने रहते हैं उसके बाद यहां पर कैप्चर दिया रहता है उसको फिल करने के बाद कंटिन्यू करेंगे कंटिन्यू करने के बाद वह अपना Gmail ID पर कोड सेंड करता है उस कोड को इस आईडी से वेरीफाई कराने के लिए अपनी Gmail ID लॉगइन करते हैं और उस कोड को कॉपी करके वेरीफाई और ईमेल एड्रेस टू क्रिएट न्यू एप्पल आईडी पर पेस्ट या लिखकर कंटिन्यू करते हैं तो अपना एप्पल आईडी क्रिएट हो जाता है