Card recovery

Card recovery :- कार्ड रिकवरी सॉफ्टवेर के द्वारा मेमोरी कार्ड से लोस हुए डाटा की रिकवरी की जाती है इसका उपयोग करने के लिए इसे पहले अपने सिस्टम इनस्टॉल करना होता है जो की हम पूर्व मे सीख चुके है तथा अब हम इसके द्वारा रिकवरी करने के लिए डेस्कटॉप से कार्ड रिकवरी सॉफ्टवेर ओपन करेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेगे उसके बाद ड्राइव लेटर मे वह ड्राइव सिलेक्ट करेंगे जो मेमोरी कार्ड बना रहा है कैमरा एंड ब्रांड टाइप मे जनरिक डिजिटल कैमरा सिलेक्ट करेंगे फोटो विड़ोस साउंड पर टिक लगाकर डेस्टिनेशन मे वह लोकेशन ब्रोउस पर क्लिक करके सिलेक्ट करेंगे जहा डाटा सेव करना है फिर नेक्स्ट उसके बाद उस ड्राइव का साईज शो कारेगा उसे ओके करेंगे तो रिकवरी स्टार्ट हो जाती है स्कैन कोम्पलीट पर ओके करते है फिर नेक्स्ट -२ और फिनिस पर क्लिक कारते ही डाटा रिकवर हो जाता है उसे बाद सॉफ्टवेर क्लोज कर जिस लोकेशन पर डाटा सेव किया है उस लोकेसन पर डाटा सेव हो जाता है !
नोट:- C:\Program Files (x86)\CardRecovery\Recovered ये इस सॉफ्टवेर के रिकवर डाटा की डिफाल्ट लोकेशन होती है