एप्पल फोन बैकअप एंड रीस्टोर - यदि हम एप्पल के फोन में कोई भी डाटा स्टोर करना चाहते हैं कंप्यूटर या मोबाइल से कंप्यूटर में लेना चाहते हैं तो इस पूरी प्रोसेस को एप्पल या आईफोन बैकअप एंड रीस्टोर कहते हैं एप्पल फोन का बैकअप और रीस्टोर करने के लिए हमारे सिस्टम में syncios सॉफ्टवेयर होना चाहिए जो कि हम इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद हमारे सिस्टम में itunes सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होना चाहिए दोनों सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद डेक्सटॉप से syncios सॉफ्टवेयर ओपन करते हैं इससे पहले हमारा मोबाइल फोन ओन कंडीशन में कंप्यूटर से कनेक्ट होना चाहिए जैसे ही हमारा सॉफ्टवेर ओपन होता है तो हमारा मोबाइल फोन जिस नाम से भी है सॉफ्टवेयर में शो करता है इसके बाद उसी के नीचे कुछ ऑप्शन दिए रहते हैं जैसे मीडिया फोटोज ,इबुक ,एप इंफॉर्मेशन ! जैसे ही हम मीडिया में जाते हैं तो उसमें रिंगटोन या म्यूजिक हमें दिखाई दे जाते हैं और फोटो में जाते हैं तो अपने मोबाइल में जो भी फोटो है वह हमेशा शो हो जाते हैं यदि हमें अपने सिस्टम से इस मोबाइल में कोई भी डाटा जैसे मीडिया फाइल फोटो इत्यादि मोबाइल में स्टोर करना है तो हम syncios सॉफ्टवेयर में इंपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करके जहां भी अपने सिस्टम में डाटा सेव है वहां से डाटा सिलेक्ट कर ओपन करते हैं तो वह डांटा अपने मोबाइल में स्टोर हो जाता है और यदि अपने मोबाइल से कोई भी डाटा अपने सिस्टम में स्टोर करना है तो उसके लिए एक्सस्पोर्ट्स आप्शन का यूज करते हैं सॉफ्टवेयर इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने के बाद यदि कोई ऐप का हमें बैकअप लेना है या इंस्टॉल करना है उसके लिए हम syncios के ऐप ऑप्शन में जाकर anistall unistall या बैकअप ले सकते हैं यदि कोई ऐप इंस्टॉल करना है तो उसके लिए इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करके अपने सिस्टम से उस ऐप की IPA File लेकर ओपन करते हैं तो वह एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जाती है इस प्रकार से किसी भी आई फोन का बैकअप एंड रिस्टोर किया जा सकता है !
एप्पल फोन बैकअप एंड रीस्टोर - यदि हम एप्पल के फोन में कोई भी डाटा स्टोर करना चाहते हैं कंप्यूटर या मोबाइल से कंप्यूटर में लेना चाहते हैं तो इस पूरी प्रोसेस को एप्पल या आईफोन बैकअप एंड रीस्टोर कहते हैं एप्पल फोन का बैकअप और रीस्टोर करने के लिए हमारे सिस्टम में syncios सॉफ्टवेयर होना चाहिए जो कि हम इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद हमारे सिस्टम में itunes सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होना चाहिए दोनों सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद डेक्सटॉप से syncios सॉफ्टवेयर ओपन करते हैं इससे पहले हमारा मोबाइल फोन ओन कंडीशन में कंप्यूटर से कनेक्ट होना चाहिए जैसे ही हमारा सॉफ्टवेर ओपन होता है तो हमारा मोबाइल फोन जिस नाम से भी है सॉफ्टवेयर में शो करता है इसके बाद उसी के नीचे कुछ ऑप्शन दिए रहते हैं जैसे मीडिया फोटोज ,इबुक ,एप इंफॉर्मेशन ! जैसे ही हम मीडिया में जाते हैं तो उसमें रिंगटोन या म्यूजिक हमें दिखाई दे जाते हैं और फोटो में जाते हैं तो अपने मोबाइल में जो भी फोटो है वह हमेशा शो हो जाते हैं यदि हमें अपने सिस्टम से इस मोबाइल में कोई भी डाटा जैसे मीडिया फाइल फोटो इत्यादि मोबाइल में स्टोर करना है तो हम syncios सॉफ्टवेयर में इंपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करके जहां भी अपने सिस्टम में डाटा सेव है वहां से डाटा सिलेक्ट कर ओपन करते हैं तो वह डांटा अपने मोबाइल में स्टोर हो जाता है और यदि अपने मोबाइल से कोई भी डाटा अपने सिस्टम में स्टोर करना है तो उसके लिए एक्सस्पोर्ट्स आप्शन का यूज करते हैं सॉफ्टवेयर इंपोर्ट एक्सपोर्ट करने के बाद यदि कोई ऐप का हमें बैकअप लेना है या इंस्टॉल करना है उसके लिए हम syncios के ऐप ऑप्शन में जाकर anistall unistall या बैकअप ले सकते हैं यदि कोई ऐप इंस्टॉल करना है तो उसके लिए इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करके अपने सिस्टम से उस ऐप की IPA File लेकर ओपन करते हैं तो वह एप्लीकेशन अपने मोबाइल में इंस्टॉल होना स्टार्ट हो जाती है इस प्रकार से किसी भी आई फोन का बैकअप एंड रिस्टोर किया जा सकता है !