मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम - जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि हर एक मोबाइल में कोई ना कोई ऑपरेटिंग सिस्टम होता है ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार से कंप्यूटर में होते हैं जैसे विंडो लिनेक्स मैक इत्यादि इसी प्रकार से मोबाइल के अंदर भी सात प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं जो के अलग-अलग मोबाइल में अलग-अलग होते हैं जैसे एंड्रॉयड ,विंडो ,जावा ,बाड़ा ,सिंबियन इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम का जो काम होता है वह यूजर और मोबाइल के हार्डवेयर के बीच इंटरफ़ेस का काम करता है जिसके माध्यम से हम मोबाइल में अलग-अलग प्रकार के एप्लीकेशन यूज करते हैं
अब हम समझते हैं मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में 1 - बाड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम यह ऑपरेटिंग सिस्टम सैमसंग ने बनाया और सबसे पहले सैमसंग वेव 525 में आया. 2 - जावा ऑपरेटिंग सिस्टम यह बेसिक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि सैमसंग 2252 में आया 3 - सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम यह नोकिया ने बनाया जो कि सबसे पहले नोकिया N6600 में आया 4 - IOS ऑपरेटिंग सिस्टम इसको आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहते हैं जो कि एप्पल ने बनाया जो के आईफोन में आता है इसका लेटेस्ट वर्जन 12.0 है 5 - ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम जो कि ब्लैकबेरी ने बनाया लेटेस्ट वर्जन 10.3 6 - एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम जो के गूगल ने बनाया इसका लेटेस्ट वर्जन 9.0 पाई है 7 - विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम जोके माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया इसका लेटेस्ट वर्जन 10 प्रो यह सभी मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं इन्हीं ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर आगे नेक्स्ट टॉपिक में मोबाइल को रिसेट करना सीखते हैं
मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम - जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि हर एक मोबाइल में कोई ना कोई ऑपरेटिंग सिस्टम होता है ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार से कंप्यूटर में होते हैं जैसे विंडो लिनेक्स मैक इत्यादि इसी प्रकार से मोबाइल के अंदर भी सात प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं जो के अलग-अलग मोबाइल में अलग-अलग होते हैं जैसे एंड्रॉयड ,विंडो ,जावा ,बाड़ा ,सिंबियन इत्यादि ऑपरेटिंग सिस्टम का जो काम होता है वह यूजर और मोबाइल के हार्डवेयर के बीच इंटरफ़ेस का काम करता है जिसके माध्यम से हम मोबाइल में अलग-अलग प्रकार के एप्लीकेशन यूज करते हैं अब हम समझते हैं मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में
1 - बाड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम यह ऑपरेटिंग सिस्टम सैमसंग ने बनाया और सबसे पहले सैमसंग वेव 525 में आया.
2 - जावा ऑपरेटिंग सिस्टम यह बेसिक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि सैमसंग 2252 में आया
3 - सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम यह नोकिया ने बनाया जो कि सबसे पहले नोकिया N6600 में आया
4 - IOS ऑपरेटिंग सिस्टम इसको आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहते हैं जो कि एप्पल ने बनाया जो के आईफोन में आता है इसका लेटेस्ट वर्जन 12.0 है
5 - ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम जो कि ब्लैकबेरी ने बनाया लेटेस्ट वर्जन 10.3
6 - एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम जो के गूगल ने बनाया इसका लेटेस्ट वर्जन 9.0 पाई है
7 - विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम जोके माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया इसका लेटेस्ट वर्जन 10 प्रो यह सभी मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं इन्हीं ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर आगे नेक्स्ट टॉपिक में मोबाइल को रिसेट करना सीखते हैं