infinity cm tool SPD cpu operating

इंफिनिटी cm टूल द्वारा एसपीडी मोबाइल रिपेयरिंग - इसके लिए हम सबसे पहले डेक्सटॉप से स्पेक्ट्रम इंफिनिटी बॉक्स टूल ओपन करेंगे और सेटिंग में जाकर जिस मॉडल को रिपेयर करना है उस मॉडल का सीपीयू नंबर सिलेक्ट करेंगे सीपीयू नंबर पता करने के लिए जिस मोबाइल को फ्लैश करना है उस मोबाइल की फ्लैश फाइल के द्वारा पता किया जा सकता है या सर्विस में जाकर रीड इन्फो के माध्यम से पता कर सकते हैं फ्लैश फाइल के माध्यम से पता करने के लिए उस मॉडल की फ्लैश फाइल में फ्लैश टूल ओपन करेंगे और उसकी फर्मवेयर वाले फोल्डर से फाइल सिलेक्ट करेंगे तो फ्लैश टूल में उस सीपीयू का नंबर लिखकर आ जाता है सीपीयू पता करने के बाद सबसे पहले इंफिनिटी टूल में सेटिंग में जाकर सीपीयू नंबर सिलेक्ट करते हैं और उसके बाद सर्विस में जाकर जो भी ऑप्शन दिए हुए हैं जैसे चेक इनफ़ो इसके के द्वारा मोबाइल का जो भी सीपीयू नंबर फ्लैश फाइल वर्जन दिया हुआ है वह पता चल जाता है उसके बाद फॉरमैट / रिसेट फोन /एफआरपी इस ऑप्शन के द्वारा मोबाइल को फॉर्मेट किया जा सकता है मोबाइल को रिसेट किया जा सकता है एफआरपी मोबाइल के अंदर जो एफआरपी लॉक है उसको क्लियर किया जा सकता है इसके लिए फॉर्मेट रिसेट / एफआरपी पर क्लिक करने के बाद फोन को एसपीडी केबल के द्वारा या वॉल्यूम डाउन बटन या वॉल्यूम अप या अप डाउन दोनों बटन दबाकर यूएसबी केबल लगाते हैं उसके बाद बैटरी कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल कनेक्ट हो जाता है और उसका सिक्योरिटी लॉक , एफआरपी रिसेट हो जाता है इसके बाद सिक्योरिटी में जाकर एसपी अनलॉक पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल का एसपी लॉक या कंट्री लॉक ओपन हो जाता है इसके लिए कनेक्ट कराने की प्रोसेस पहले की तरह होती हैं उसके बाद रीड एनवी पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल की आईएमइआई नंबर वाली फाइल को रीड किया जा सकता है राइट एनवी पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल की आईएमइआई नंबर वाली फाइल जो रीड की हुई है उसको वापस से मोबाइल पर राइट किया जा सकता है कनेक्ट करने की प्रोसेस सेम होती हैं उसके बाद फ्लैश ऑप्शन में जाते हैं इस ऑप्शन का यूज मोबाइल को फ्लैश करने के लिए किया जाता है मोबाइल को फ्लैश करने के लिए फ्लैश ऑप्शन में जाकर एक ऑप्शन पर क्लिक करके जिस मोबाइल को फ्लैश करना है उस मोबाइल के फोल्डर से उस मॉडल की फ़्लैश फाइल सिलेक्ट कर ओपन करते हैं और फ्लैश पर क्लिक करते हैं और मोबाइल को उसी प्रकार से कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल फ्लैश हो जाता है इसके बाद यूजर डाटा रिसेट पैटर्न पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल का पैटर्न लॉक रीड हो जाता है और यदि मोबाइल की फोन बुक रीड कराना है रीड फोन बुक पर क्लिक करेंगे तो माल की फोन बुक रीड हो जाती है कनेक्ट करने की प्रोसेस सेम होती है तो इस प्रकार से स्पेक्ट्रम सीपीयू के मोबाइलों को cm2 द्वारा रिपेयर किया जाता है

infinity cm tool MTK cpu operating

इसके द्वारा मीडिया टेक मोबाइल रिपेयर करने के लिए इनफिनीटीबॉक्स cm2 mtk सॉफ्टवेयर ओपन करते हैं सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद सेटिंग में जाकर जिस मोबाइल को रिपेयर करना है उस मोबाइल का सीपीयू नंबर सिलेक्ट करेंगे जो कि एंड्रॉयड फोन के लिए एसपी ऑटो सिलेक्ट करेंगे इसके बाद सर्विस में जाकर आईडेंटिफाई पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल की पूरी इंफॉर्मेशन डायलॉग बॉक्स में शो हो जाती है इसके लिए मोबाइल को ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं तो डायलॉग बॉक्स में मोबाइल की पूरी इंफॉर्मेशन आ जाती है उसके बाद फॉरमैट रिसेट सेटिंग के द्वारा फुल फैक्ट्री रिसेट ऑप्शन करके फॉरमैट रिसेट सेटिंग पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल फॉर्मेट हो जाता है यदि हमें मोबाइल का यूजर डाटा क्लियर करना है तो इस ऑप्शन के द्वारा यूजर डाटा कैश वाइप सिलेक्ट करेंगे और फॉर्मेट रिसेट सेटिंग पर क्लिक करेंगे मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करेंगे मोबाइल का यूजर डाटा क्लियर हो जाता है इसके बाद अगर जो भी ऑप्शन है उनको सिलेक्ट करके फॉरमैट रिसेट पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल का जो भी ऑप्शन सिलेक्ट करते है वह एक्जिक्यूट हो जाता है इसके बाद यदि हमें मोबाइल का एफआरपी लॉक ओपन करना है तो उसी लिस्ट से एफआरपी रिसेट प्रोटक्शन ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं और फॉर्मेट रिसेट सेटिंग पर क्लिक करते हैं इसके बाद माइल को उसी प्रोसेस से कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल का एफआरपी लॉक ओपन हो जाता है इसके बाद इसी टूल में फिक्स डीएल मोड आता है उस कंडीशन में मोबाइल को फ्लैश करने के बाद जैसे लेनोवो मोबाइल के मॉडल में स्क्रीन पर शो होता है तो उसको हटाने के लिए मोबाइल को ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ कनेक्ट करते हैं और सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करके फिक्स डीएल पर क्लिक करते है तो फिक्स डीएल मोड एरर हट जाता है इसके बाद सिक्योरिटी में जाकर रीड एनबी पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल की आईएमईआई नंबर की फाइल रीड करने के लिए राइट एनबी ऑप्शन के द्वारा उस मोबाइल की आईएमईआई नंबर वाली फाइल को उसी मोबाइल पर वापस राइट करने के लिए इसका यूज किया जाता है मोबाइल को कनेक्ट कराने की जो प्रोसेस होती है वह सेम होती है इस प्रोसेस के द्वारा मोबाइल के IMEI नंबर वाली फाइल बैकअप ले कर उस पर राइट करा सकते हैं उसके बाद फ्लैश ऑप्शन में जाकर सेकंड ऑप्शन पर टिक लगाकर स्कैटर पर क्लिक करेंगे और जिस मॉडल को फ्लैश करना है उस मॉडल की स्कैटर फाइल सिलेक्ट कर उसी मॉडल के फोल्डर से silect करेंगे और ओपन करेंगे और फ्लैश पर क्लिक करेंगे मोबाइल को सेम पोजिशन में कनेक्ट करेंगे मोबाइल फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है इसके बाद रीडबैक ऑप्शन द्वारा इस मोबाइल की फ्लैश फाइल को रीड किया जा सकता है इसके लिए रीड फैक्ट्री फाइल पर टिक लगाकर रीड firmware पर क्लिक करेंगे और मोबाइल को स्विच ऑफ कर चार्ज बैटरी के साथ यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल की फाइल रीड होना स्टार्ट हो जाती है इसके बाद एक्स्ट्रा ऑप्शन में जाते हैं इसमें यदि मोबाइल का बेसबेंड रिपेयर करना है तो उसके लिए फिक्स अननाउन बेसबेंड पर क्लिक करते हैं और मोबाइल को उसी प्रकार से कनेक्ट करेंगे तो मोबाइल का बेसबेंड रिपेयर हो जाता है इसमें अभी IMEI का ऑप्शन नहीं आ रहा है इसमें IMEI ऑप्शन लाने के लिए इस सॉफ्टवेयर को क्लोज करते हैं और डाउनलोड किए हुए डोंगल मैनेजर को ओपन करते हैं और सीरियल नंबर मे जाकर सेट यूके एडिशनल ऑप्शन ऑफ पर क्लिक करेंगे उसके बाद प्रोसेस पर क्लिक करेंगे और एक प्रोसेस होने के बाद उसे क्लोज करेंगे और वापस इनफिनीटीबॉक्स cm2mtk सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद सिक्योरिटी के अंदर सिक्योरिटी Flash IMEI ऑप्शन आने लगते हैं यदि मोबाइल एक IMEI नंबर रिपेयर करना है तो इसमें एक और यदि मोबिल के दो या दो से अधिक IMEI रिपेयर करना है तो तो उतने IMEI फिल करेंगे और उसके सामने वाले बॉक्स पर टिक लगाकर सेटिंग में जाकर एसपी ओटो ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे और वापस सिक्योरिटी में आकर रिपेयर मोड में AT repair /परमानेंट ऑप्शन सिलेक्ट करेंगे और राइट सिक्योरिटी पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल को ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे तो मोबाइल का आईएमइआई नंबर रिपेयर हो जाता है इसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन यूजर डाटा में जाकर यदि हमें मोबाइल का पैटर्न लॉक reset कराना है तो reset पैटर्न पर क्लिक करते हैं मोबाइल को सेम पोजीशन मे कनेक्ट कराते हैं और यदि मोबाइल का यूजर लॉक रिसेट करना है तो रिसेट यूजर लॉग पर क्लिक करते हैं और यदि मोबाइल का प्राइवेसी लॉक रिसेट करना है तो रिसेट प्राइवेसी लॉक पर क्लिक करते हैं इन तीनों ही ऑप्शन में मोबाइल का डाटा लॉस नहीं होता है मोबाइल का डाटा जैसा था वैसा ही सेव रहता है इस आप्शन के द्वारा सारे लोग रिसेट हो जाते हैं इसके अलावा मोबाइल के फोन नंबर भी हमको रीड कराने हैं तो उस कंडीशन में फोन बुक पर टिक लगाकर रीड डाटा पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल के कांटेक्ट नंबर हमारे सिस्टम के अंदर से हो जाते हैं इन सभी ऑप्शन के द्वारा मिडिया टेक इंफिनिटी टूल को यूज किया जा सकता है

infinity cm tool Qualcomm cpu operating

इंफिनिटी cm2 - इसके द्वारा Qualcomm सी पी यू मोबाइल रिपेयरिंग जैसे नोकिआ एलवाईएफ इत्यादि इसके लिए हमें डेक्सटॉप से इनफिनीटीबॉक्स cm2 Qualcomm ओपन करते हैं सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद इसमें सबसे पहले हम सर्विस ऑप्शन में जाते हैं इसमें सबसे पहला ऑप्शन आईडेंटिफाई आता है इसका मतलब मोबाइल का पूरी इंफॉर्मेशन लेना अगर हमें इसका यूज करना है तो आईडेंटिफाई पर क्लिक करेंगे और मोबाइल को Qualcomm मोड में या इमरजेंसी मोड में या ईडीएल मॉड में कनेक्ट करते हैं यह इसके डायलॉग बॉक्स में भी लिखकर आता है कि मोबाइल को (TP) टेस्ट प्वाइंट मिलाकर या ईडीएल मॉड में कनेक्ट कराया जाता है इसमें यहां पर लिख कर भी आता है कि सबसे पहले मोबाइल को स्विच ऑफ करके बैटरी रिमूव करेंगे और फिर से बैटरी कनेक्ट करेंगे उसके बाद वॉल्यूम डाउन और अप दोनों key एक साथ प्रेस करेंगे और मोबाइल को यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करेंगे उसके बाद डिवाइस मैनेजर में जाकर HS USB नाम से कॉम बना लेता है इसका मतलब मोबाइल कनेक्ट हो जाता है यदि कुछ मोबाइल इस तरीके से कनेक्ट नहीं होते हैं तो मोबाइल का वॉल्यूम डाउन और पावर बटन दबाते हैं तो मोबाइल में कुछ ऑप्शन होते हैं जो ऑप्शन आते हैं वह होते हैं ईडीएल मॉड या डाउनलोडिंग इनमे से जो भी आप्शन हो सिलेक्ट करके बटन दब आएंगे तो मोबाइल EDL मोड में आ जाता है और यदि इससे भी ईडीएल मॉड में नहीं आता है तो ईडीएल केबल आती है इसके द्वारा मोबाइल को कनेक्ट कराते हैं इससे भी कनेक्ट नहीं होता है तो मोबाइल में टेस्ट प्वाइंट होते हैं जो कि मोबाइल को ओपन करने पर शो होते हैं उनको ग्राउंड् से मिलाकर कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल कनेक्ट हो जाता है इसके बाद दूसरा ऑप्शन फॉरमैट एफ एस / रिसेट सेटिंग इस ऑप्शन के द्वारा हम मोबाइल में जो भी सिक्योरिटी लॉक पैटर्न लॉक या एफआरपी लॉक लगा हुआ है उसको रिमूव कर सकते हैं इसके लिए हमें साइड में ऑप्शन पर जाकर फुल वाइप यूजर कैश एफआरपी सिलेक्ट कर फॉरमैट रिसेट सेटिंग पर क्लिक करेंगे और मोबाइल को उसी पोजीशन में कनेक्ट करेंगे जैसा कि हमने आईडेंटिफाई में कनेक्ट कराया था तो मोबाइल का सिक्योरिटी लॉक ओपन हो जाता है इसके बाद वाइप डाटा है इसका मतलब होता है कि मोबाइल की फोन मेमोरी को क्लियर करना दूसरा रिसेट एफआरपी इससे एफआरपी ओपन करना रिपेयर डाटा कैत्च एम् एस सी का मतलब मोबाइल हार्ड रिसेट करने के बाद हाफ ओन हो जाता है उस प्रॉब्लम को शार्टआउट करने के लिए इस ऑप्शन का यूज किया जाता है इसके बाद रिसेट श्यओमी अकाउंट के द्वारा एम आई मोबाइल के अकाउंट को भी रिसेट किया जा सकता है इनमें से जो भी ऑप्शन एग्जीक्यूट कराने हैं सिलेक्ट करने के बाद फॉरमैट ऐप्स रिसेट सेटिंग पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल ठीक हो जाता है फ्लैशिंग इसके लिए सर्विस के बाद फ्लैश ऑप्शन पर क्लिक करके फ़्लैश पर क्लिक करेंगे और जिस मोबाइल को फ्लैश करना है उस मोबाइल की फ्लैश फाइल स्लैक्ट करेंगे जहां भी अपने सिस्टम में सेब है इसमें हमको डॉट एक्सएमएल वाली फाइल सेलेक्ट करनी होती है जिस पर रोप्रोग्राम डॉट एक्सएमएल लिखा रहता है उस फाइल को सेलेक्ट कर ओपन करेंगे उसके बाद टूलबॉक्स के डायलॉग बॉक्स में लोडिंग सॉफ्टवेयर लोड ओके लिख कर आता है इसका मतलब फाइल टूल में प्रॉपर इंस्टॉल हो चुकी है उसके बाद फ्लैश पर क्लिक करेंगे और मोबाइल को सेम उसी पोजीशन में ईडीएल मॉड या टीपी मोड में लाकर कनेक्ट कर आते हैं तो मोबाइल फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है उसे बाद यूजर डाटा मई रीड पैटर्न / रीड लॉक पर क्लिक करके मोबाइल का पाटर्न लॉक / नम लॉक रिमूव हो जाता है इसमें भी मोबाइल सेम कंडीशन मई कनेक्ट कराते है दूसरा आप्शन उसको रिकवर करने के लिए फोन बुक पर टिक लगाकर डू पर क्लिक करते हैं और मोबाइल को सेम पोजिशन में कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल के कांटेक्ट नंबर कंप्यूटर में सेव होने स्टार्ट हो जाते हैं