cm tool installation

Cm Tool इंस्टॉलेशन - यदि हमें cm tool यूज़ करना है तो उसको अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना होता है इस टूल के द्वारा हम मीडियाटेक ,स्पेक्ट्रम ,क्वॉलकॉम सीपीयू के मोबाइलों की रिपेयरिंग करते हैं इस टूल के द्वारा हम एसपी लॉक ,कंट्री लॉक ,सिक्योरिटी लॉक आईएमइआई , फ्लैशिंग इत्यादि काम करते हैं टूल को अपने सिस्टम में इनस्टॉल करने के लिए हमारे पास सीएम टूल का सॉफ्टवेयर होना चाहिए जोकि इंफिनिटी बॉक्स इंस्टॉल Cm Tool mtk , इंफिनिटी बॉक्स इंस्टॉल Cm Tool , क्वालकॉम इनफिनीटीबॉक्स Cm Tool , एसपीडी इन तीनों सेटअप को एक - एक कर सॉफ्टवेयर की तरह अपने सिस्टम में इनस्टॉल कर लेते हैं इसके बाद इंफिनिटी बॉक्स इंस्टालर को अपडेट करना होता है इसको अपडेट करने के लिए डोंगल को कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं और उसे अपडेट करने के लिए गूगल पर इंफिनिटी बॉक्स टाइप करते हैं उसके बाद इंफिनिटी बॉक्स सपोर्ट पर क्लिक करने के बाद डोंगल मैनेजर सर्च कर उसको डाउनलोड करते हैं डाउनलोड मैनेजर डाउनलोड होने के बाद इस समय इंफिनिटी बॉक्स टूल सिस्टम से कनेक्ट होना चाहिए तो बॉक्स हमारा ड्राइवर मांगता है उसके लिए डिवाइस मैनेजर मैं जाकर स्मार्ट कार्ड ड्राइवर पर राइट क्लिक करेंगे अपडेट ड्राइवर पर क्लिक करेंगे ब्राउज माय कंप्यूटर पर लेट मी पिक्स फ्रॉम ए लिस्ट ब्राउज़र पर क्लिक करके इसे किसी भी स्मार्ट कार्ड का ड्राइवर दे सकते हैं जैसे z3x , SE Tool सीएस टूल जो भी अपन बॉक्स या टूल यूज कर रहे हैं उनमें से किसी का भी ड्राइवर दे सकते हैं जैसे z3x बॉक्स से स्मार्ट कार्ड ड्राइवर देने के लिए सी ड्राईवर प्रोग्राम फाइल Z3X वाले फोल्डर से smart card ड्राइवर वाला फोल्डर ओपन करके यदि आपके सिस्टम में 32 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम है तो ft2K 32bit या 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम है तो ft2k 64 बिट वाला फोल्डर ओपन करेंगे और उसमें से रॉकी 5.in ड्राइवर सिलेक्ट कर ओपन करेंगे और ओके करेंगे यूएसबी टोकन डिवाइस सिलेक्ट कर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो उसका ड्राइवर सिस्टम में इनस्टॉल होना स्टार्ट हो जाता है ड्राइवर इंस्टॉल होने के बाद डोंगल मैनेजर जो डाउनलोड किया था उस पर डबल क्लिक करके ओपन करेंगे उसके बाद सीरियल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करके प्रोसेस पर क्लिक करेंगे तो उसके डायलॉग बॉक्स में डोंगल की पूरी इंफॉर्मेशन आ जाती है इसके बाद जब हम न्यू डोंगल लेते हैं उस समय इसका फर्मवेयर अपडेट करना होता है फर्मवेयर अपडेट करने के लिए अपडेट फर्मवेयर ऑप्शन पर क्लिक करके अपडेट पर क्लिक करते हैं तो उसका फर्मवेयर अपडेट हो जाता है यदि हमने इसका फर्मवेयर पहले से अपडेट किया हुआ है तो फिर हमें द्वारा इसका फर्मवेयर अपडेट करने की आवश्यकता नहीं होती इसके बाद हम जो सेटअप इंस्टॉल किए थे इंफिनिटी बॉक्स क्वॉलकॉम , इंफिनिटी बॉक्स एमटीके , इंफिनिटी बॉक्स एसपीडी उनको ओपन करके उनका यूज कर सकते हैं इस तरीके से इंफिनिटी cm टूल का इंस्टॉलेशन किया जाता है