Backup (contact ,sms , application)

कांटेक्ट एसएमएस एप बैकअप - किसी भी मोबाइल के कांटेक्ट एसएमएस कॉल लॉग एप का बैकअप लेना है तो इसके लिए मोबाइल के अंदर प्ले स्टोर से सुपर बैकअप एप्लीकेशन डाउनलोड कर इंस्टॉल करते हैं एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद अपने मोबाइल में उसे ओपन करते हैं तो स्क्रीन पर एक एसएमएस ,कॉन्टैक्ट ,कॉल लॉग ,ऑप्शन शो होते हैं यदि इसमें हमें कांटेक्ट का बैकअप लेना है तो कांटेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जैसे ही इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तो मोबाइल जो कांटेक्ट हैं वह स्क्रीन पर जहा पर सेव होते हैं वह लोकेशन शो करता है जैसे स्टोरेज एसडी कार्ड -s.m.s. कांटेक्ट बैकअप - वाले फोल्डर में कांटेक्ट नाम से कांटेक्ट सेव होते हैं उसमें ओके करते हैं तो कांटेक्ट का बैकअप आना स्टार्ट हो जाता है जो कि वीसीएफ फॉर्मेट में होता है कॉन्टेक्ट सेव होने के बाद स्क्रीन पर बैकअप कंपलीट सक्सेसफुली का मैसेज शो होता है इसका मतलब कांटेक्ट बैकअप हो चुका है और यदि हम चेक करना चाहते हैं कि कांटेक्ट बैकअप कहां से हुआ है उसके लिए मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं और अपने कंप्यूटर में मोबाइल ड्राइव को ओपन करते हैं उसमें सुपर बैकअप वाले फोल्डर को ओपन करेंगे उसमें एसएमएस कांटेक्ट बैकअप वाले फोल्डर को ओपन करके कांटेक्ट वाले फोल्डर में कांटेक्ट नाम से फाइल को देख सकते हैं और यदि इस फाइल को दूसरे मोबाइल में सेव करना चाहते हैं तो इस फाइल को यहां से कॉपी करके इसी लोकेशन पर दूसरे मोबाइल में सेव करते हैं और सेव करने के बाद वापस उस मोबाइल में सुपर बैकअप एप्लीकेशन ओपन करते हैं और कांटेक्ट पर क्लिक करते हैं तो स्क्रीन पर रीस्टोर नाम के ऑप्शन पर क्लिक करके कांटेक्ट को किसी भी दूसरे मोबाइल रीस्टोर करा सकते हैं रिस्टोर करने के लिए जैसे ही उस पर क्लिक करते हैं तो जितनी भी फाइल डिटेक्ट करता है वह फाइल शो करता है जिस बैकअप को रीस्टोर करना है उस फाइल को सेलेक्ट करते हैं तो कांटेक्ट बैकअप अपने फोन में रिस्टोर होना स्टार्ट हो जाता है ठीक इसी प्रकार से एसएमएस कॉल लॉग और एप्लीकेशन का बैकअप लिया जा सकता है

Backup ( whatsapp )

व्हाट्सएप बैकअप - किसी भी एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप ऑटोमेटिक रात को 2:00 बजे बैकअप क्रिएट कर लेता है बशर्ते इंटरनेट कनेक्ट हो और यदि हमें अपने व्हाट्सएप का जब भी चाहे बैकअप लेना हो तो उस कंडीशन में व्हाट्सएप का बैकअप लेने के लिए अपना व्हाट्सएप ओपन करते हैं और ऊपर तीन बिंदुओं पर क्लिक करते हैं उसके बाद सेटिंग में जाकर चैट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं उसमें चैट बैकअप ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो वहां पर लास्ट बैकअप बताता है जो कि रात को 2:00 बजे का होता है या रिसेंटली जब भी बैकअप लिया हो तो वहां पर बैकअप लेने के लिए बैकअप ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो बैकिंग अप मैसेज पर कुछ परसेंटेज चलती हैं जो के हंड्रेड परसेंट होने के बाद बैकअप होना स्टार्ट हो जाता है जो कि हमारे डाटा और नेट स्पीड पर डिपेंड करता है इसमें यहां पर कुछ सेटिंग्स रहती हैं जैसे बैकअप शेडूल चेंज करना जो के बैकअप टो गूगल ड्राइव के नीचे क्लिक करते ही नया वर ओनली व्हेन टेक बैकअप डेली वीकली मंथली जैसे भी लेना सिलेक्ट कर सकते हैं बैकअप ओवर इसका मतलब बैकअप इंटरनेट के कनेक्शन में आते ही उन्हें स्टार्ट हो जाता है इसमें इंक्लूड वीडियो पर क्लिक करते हैं तो वीडियो भी बैकअप में ब्लू हो जाती हैं इसमें दो जगह बैकअप स्टोर होता है एक तो लोकल ड्राइव दूसरा गूगल ड्राइव गूगल ड्राइव जब हम इस व्हाट्सएप के सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करते हैं हैं उस समय जो भी जीमेल अकाउंट वेरीफाई कराया है उस गूगल ड्राइव पर इसका बैकअप स्टोर हो जाता है हमें हमेशा गूगल ड्राइव पर ही बैकअप रिस्टोर करना चाहिए क्योंकि जब भी हमारा फोन डैमेज या खो जाता है उस कंडीशन में जैसे ही उस नंबर से व्हाट्सएप एक्टिवेट करेंगे और वही जीमेल आईडी यूज करेंगे तो व्हाट्सएप का सारा का सारा बैकअप वापस से रिस्टोर करा सकते हैं और यदि हमें बैकअप को रिस्टोर कराना है तो उसके लिए किसी भी फोन में व्हाट्सएप सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं और वापस उसी मोबाइल से वेरीफाई करने के बाद वही जीमेल आईडी लॉगइन करते हैं जिसमें बैकअप लिया था तो वह ऑटोमेटिक बैकअप फाउंड कर लेता है रिस्टोर के लिए परमिशन मांगता है उस कंडीशन में हम रिसोर्ट पर क्लिक करते हैं तो फोन मेमोरी में बैकअप रिस्टोर होना स्टार्ट हो जाता है इस तरीके से हम किसी भी फोन के व्हाट्सएप का बैकअप स्टोर एवं रिस्टोर कर सकते हैं