umt dongle operating

Umt dongle operating - यू एम टीवी डोंगल द्वारा हम सभी प्रकार के मोबाइल रिपेयर कर सकते हैं जैसे जॉनी ,एलजी ,सैमसंग इत्यादि इसके द्वारा मोबाइल रिपेयर करने के लिए डेक्सटॉप से अल्टीमेट मल्टी टूल जीएसएम सॉफ्टवेयर आई एक्सेप्ट पर टिक लगाकर ओपन करते हैं तो सॉफ्टवेयर ओपन हो जाता है सॉफ्टवेयर ओपन होने के बाद इसमें कई प्रकार के कंपनियों के नाम होते हैं जैसे मोटरोला ओप्पो वीवो सैमसंग जेडटीई इत्यादि

umt dongle miscellaneous options

मिसलेनियस - मिसलेनियस में जो भी हम काम करते हैं वह ऑप्शन अपने सामने स्क्रीन पर शो हो जाते हैं जैसे बूटलोडर अनलॉक ,एमटीके एफआरपी ,क्यूसी एफआरपी रिसेट ,एसपीडी एफआरपी रिसेट ,इत्यादि इसमें से बूटलोडर अनलॉक इसका मतलब है कि मोबाइल की एक सिक्योरिटी है जब तक कि आप उसे अनलॉक नहीं करते तब तक हम मोबाइल को फ्लैश नहीं कर सकते जैसे के मोटरोला ,एचटीसी ,माइक्रोमैक्स इत्यादि इनको फ़्लैश करने के लिए उसका सबसे पहले बूट लोडर अनलॉक करना रहता है जिसमें इस ऑप्शन द्वारा हम बूटलोडर अनलॉक कर सकते हैं इसको करने के लिए बूटलोडर अनलॉक पर टिक लगाकर एग्जीक्यूट पर क्लिक करते हैं उसमे जो भी मोबाइल की प्रोसेस होती है उस मोबाइल को उसी प्रोसेस में कनेक्ट करते हैं जैसे मोटरोला ,एचटीसी के मोबाइल फास्ट फूड मोड में कनेक्ट करते हैं एमटीके सीपीयू मोबाइल स्विच ऑफ करके यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल का बूटलोडर अनलॉक हो जाता है इसके बाद दूसरा ऑप्शन एमटीके एफआरपी रिसेट इस पर टिक लगाकर एग्जीक्यूट पर क्लिक करेंगे तो एमटीके सीपीयू के मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ USB केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करते है तो एमटीके सीपीयू मोबाइल का एफआरपी लॉक जो कि गूगल की सिक्योरिटी है ओपन हो जाता है क्यूसी एफआरपी रिसेट - इसके द्वारा Qualcomm CPU के मोबाइल का FRP अनलॉक किया जाता है इसके लिए क्यूसी एफआरपी रिसेट पर टिक लगाकर एग्जीक्यूट पर क्लिक करते हैं और मोबाइल को फास्ट बूट मोड में या ईडीएल मॉड में यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं मोबाइल को फास्ट फूड मोड या ईडीएल मॉड में लाने के लिए मोबाइल को स्विच ऑफ करके वॉल्यूम डाउन पावर बटन दबाते हैं या फिर मोबाइल में टेस्ट प्वाइंट कनेक्शन लगाकर ईडील मोड में लाकर ईडीएल केबल द्वारा मोबाइल को कनेक्ट करते हैं इस तरीके से Qualcomm CPU एफआरपी ओपन हो जाता है इसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन एसपीडी एफआरपी रिसेट के द्वारा स्पेक्ट्रम सीपीयू या एसपीडी सीपीयू के मोबाइलों का एफआरपी ओपन किया जाता है इसके लिए इस ऑप्शन पर टिक लगाकर एक्जिक्यूट पर क्लिक करते हैं और मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में चार्ज बैटरी के साथ वॉल्यूम डाउन या वॉल्यूम अप या अप डाउन दोनों बटन दबाकर यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल का एफआरपी रिसेट हो जाता है
बूट लोडर लॉक - यदि किसी मोबाइल को फ्लैश करते समय बुटलोडर अनलॉक है और वह फ्लैशिंग में लॉक करने के लिए कहता है तो इस ऑप्शन के द्वारा हम मोबाइल का बूटलोडर द्वारा से लॉक कर सकते हैं इसके लिए इस ऑप्शन पर टिक लगाकर एक्जिक्यूट पर क्लिक करते हैं तो मोबाईल का बूटलोडर लॉक हो जाता है
मोटो एफआरपी रिसेट - इसके लिए इस ऑप्शन पर टिक लगाकर एक्जिक्यूट पर क्लिक करते हैं तो मोटरोला के मोबाइल का एफआरपी लॉक ओपन हो जाता है इसके लिए मोबाइल को वॉल्यूम डाउन और पावर बटन दबाते हैं तो मोबाइल की स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन आते हैं उनमें से फैक्ट्री रिसेट ऑप्शन सिलेक्ट करके यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट कर आते हैं तो मोबाइल का एफआरपी लॉक ओपन हो जाता है
अनलॉक फ्लैशिंग - इसके द्वारा मोबाइल में फ्लैशिंग के बाद प्राइवेसी लॉक लग जाता है उसको ओपन करने के लिए किया जाता है इसका यूज करने के लिए अनलॉक फ्लैशिंग पर टिक लगाकर एग्जीक्यूट पर क्लिक करते हैं मोबाइल को ऑफ करके यूएसबी केबल लगाएंगे तो मोबाइल में प्राइवेसी लॉक ओपन हो जाता है यह लॉक माइक्रोमैक्स ,इंटेक्स ,इत्यादि मोबाइल में आता है
एमआई अकाउंट रिसेट - इसके लिए इस ऑप्शन पर टिक लगाकर एग्जीक्यूट पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल का एमआई अकाउंट रिसेट हो जाता है इसके लिए मोबाइल को फास्ट बूट मोड में कनेक्ट करना होता है फास्ट बूट मोड में लाने के लिए मोबाइल का बोलियम डाउन + पावर बटन दबाते हैं तो मोबाइल स्क्रीन पर फास्ट बूट लिखकर आता है और एम्आई अकाउंट रिसेट पर टिक लगारकर एक्सीक्यूट पर क्लिक करते है तो अकाउंट रिसेट हो जाता है
एमआई अकाउंट डिसेबल - पर क्लिक इसका मतलब होता है कि एमआईएकाउंट अपने मोबाइल में कभी भी ना मांगे इसके लिए एमआई अकाउंट डिसेबल पर टिक लगाकर एग्जीक्यूट पर क्लिक करते हैं और मोबाइल को फास्ट फूड मोड में यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करते हैं एमआई अकाउंट डिसेबल हो जाता है

umt dongle motorola qc options

मोटरोला क्यूसी - इसमें सबसे पहला ऑप्शन अनलॉक रिपेयर दिया हुआ है जो कि मोटरोला के मोबाइल में पैटर्न या सिक्योरिटी लॉक अनलॉक करने के लिए किया जाता है मोटोरोला एफआरपी रिसेट - इसके लिए सबसे पहले हमें इसका एडीबी ऑप्शन ऑन करना रहता है इसके लिए ADB भी ऑप्शन पर क्लिक करके मोटोरोला मोबाइल को स्विच ऑफ करके वॉल्यूम डाउन पावर बटन दबाते हैं तो मोबाइल की स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन आते हैं उनमें से फैक्ट्री मोड सिलेक्ट करके यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल का एडीबी ऑप्शन ऑन हो जाता है इससे मोबाइल का यूएसपी डीबग्गिंग ऑप्शन ओन हो जाता है उसके बाद हम रिसेट एफआरपी पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल का एफआरपी लॉक ओपन हो जाता है फ्लैशिंग - इस ऑप्शन के द्वारा मोटरोला के मोबाइल को फ्लैश किया जा सकता है इसके लिए हम ब्राउस पर क्लिक करके मोटरोला के मोबाइल की फ्लैश फाइल जो की एक्सएमएल फॉरमैट में होती है जैसे उस मॉडल की फाइल को ओपन करेंगे तो उसमें से फ्लैश फाइल और सर्विस फाइल में से सर्विस फाइल डॉट एक्सएमएल फाइल्स लेकर ओपन करेंगे तो यूएमटी टूल के डायलॉग बॉक्स में जितनी फाइल उसमें इनस्टॉल होनी है वह सारी की सारी शो कर देता है उसके बाद सिलेक्ट ऑल बेसबैंड और रिबूट पर टिक लगाते हैं इससे मोबाइल फ्लैशिंग के बाद भी स्टार्ट हो जाता है इसमें फिक्स्ड बेस्ट बैंड का मतलब होता है कि फ्लैशिंग के दौरान मोबाइल का बेस्ट बैंड कर्रप्ट हो जाता है वह भी साथ में ही रिपेयर हो जाता है इसके बाद मोबाइल को फास्ट फूड मोड में यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करते हैं मोबाइल को फास्ट फूड मूड में लाने के लिए वॉल्यूम डाउन और पावर बटन प्रेस करते हैं मोबाइल फास्ट फूड मोड में आ जाता है उसके बाद फ्लैश पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है

umt dongle oppo options

ओप्पो - इस मोबाइल का लॉक रिसेट करने के लिए हमें फ्लैश करना होता था लेकिन UMT TOOL के द्वारा इस मोबाइल का लॉक ओपन कर सकते हैं इसके लिए मॉडल में जो भी अपने पास मॉडल है उसको सेलेक्ट करेंगे और रिमूव लॉक पर क्लिक करेंगे मोबाइल को स्विच ऑफ करके चार्ज बैटरी के साथ यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करेंगे तो मोबाइल अनलॉक हो जाता है
नेटवर्क और रीजन अनलॉक - इसमें मोबाइल का एसपी लॉक कंट्री लॉक ओपन कर सकते हैं इसके लिए मॉडल पर क्लिक करेंगे जो भी अपने पास मॉडल है सिलेक्ट करेंगे और अनलॉक पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल का एसपी लॉक या कंट्री लॉक ओपन हो जाता है
रिसेट एफआरपी - इस पर क्लिक करते हैं और मोबाइल को स्विच ऑफ कंडीशन में चार्ज बैटरी के साथ कनेक्ट करेंगे तो मोबाइल का एफआरपी लॉक ओपन हो जाता है
विवो - इस ऑप्शन के द्वारा मोबाइल का बूटलोडर अनलॉक करना है तो हम बूटलोडर फंक्शन में जाकर बुटलोडर सिलेक्ट करते हैं और एक्जिक्यूट पर क्लिक करते हैं और मोबाइल को फास्ट बूट मोड में कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल का बुटलोडर अनलॉक हो जाता है और यदि हमें बूटलोडर लॉक करना है तो बूटलोडर रिलॉक करेंगे तो एक्जिक्यूट पर क्लिक करेंगे मोबाइल को फास्ट बूट मोड में कनेक्ट करेंगे तो मोबाइल रीलॉक हो जाता है इसी प्रकार से यदि मोबाइल को फास्ट मोड से रिबूट करना है तो रिबूट बूटलोडर पर टिक लगाकर एक्जिक्यूट पर क्लिक करेंगे मोबाइल फास्ट फूड से स्टार्ट हो जाता है
अकाउंट लॉक - यदि इस मोबाइल का अकाउंट हमें रिमूव करना है इसमें एफआरपी लॉक नहीं लगता है इसके लिए इसमें वीवो अकाउंट लगता है उसको रिसेट करने के लिए अकाउंट लॉक रिसेट में जाकर अकाउंट चेक करते हैं और एक्जिक्यूट पर क्लिक करते हैं और मोबाइल को फास्ट बूट मोड में कनेक्ट करते हैं तो मोबाइल का अकाउंट रिमूव हो जाता है

umt dongle samsung options

सैमसंग - इसमें सैमसंग के सभी फोन दिए रहते हैं जो कि मॉडल में अपन देख सकते हैं इसमें मोबाइल का कोई मॉडल सिलेक्ट नहीं करना होता है इसका जनरली यूज़ एफआरपी लॉक ओपन करने के लिए किया जाता है बाकी इसमें कंट्री लॉक और सिक्योरिटी लॉक ओपन करने के लिए किया जाता है यदि मोबाइल को फ्लैश करना है तो हम अल्टीमेट फ़्लैसर पर क्लिक करेंगे एक नई विंडों ओपन हो जाती है इसमें कोई भी मॉडल वगैरह सिलेक्ट नहीं करना होता है इसमें जिस मोबाइल को फ्लैश करना है उस मोबाइल की फ्लैश फाइल सिल्लेक्ट करनी होती है उसके लिए फ्लैश में जाकर बीएल मे बीएल या बूट वाली पीडीए मे पीडीए वाली सीपी में फोन या मॉडेम वाली सीएससी में सीएससी वाली फाइल को सेलेक्ट करते हैं और मोबाइल को डाउनलोडिंग मोड में यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करते हैं और रिफ्रेश पर क्लिक करते हैं तो पोर्ट ऑप्शन में मोबाइल कौम बनाता है उसके बाद फ्लैश पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल फ्लैश होना स्टार्ट हो जाता है यदि मोबाइल फ्लैशिंग में कोई एरर देता है तो मोबाइल को ऑन करते समय एक ऐरन लिखकर आता है जिस पर लिखा रहता है एरर इनकाउंट एयर तो उसे एरर को दूर करने के लिए मोबाइल को डाउनलोडिंग मोड में यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करते हैं और फिक्स अपडेट एरर पर क्लिक करते हैं तो वह दूर हो जाता है
कस्टम फ्लैशेस - इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं उसके बाद ब्राउस पर क्लिक करके कोई भी सैमसंग के फोन की फाइल सिलेक्ट कर लेते हैं ओपन करते हैं तो उसके डायलॉग बॉक्स में जो भी फाइलें आती हैं उनमें से जिस फाइल को भी हम पर्टिकुलर मोबाइल में राइट कराना चाहते हैं उन पर टिक लगाते हैं तो केवल वही फाइल उस मोबाइल के ऊपर राइट होती हैं इसके लिए उन फाइलों पर जो कि उस मोबाइल में राइट करना चाहते हैं उन पर टिक लगा देते हैं बाकी टिक हटा देते हैं उसके बाद मोबाइल को डाउनलोडिंग मोड में कनेक्ट करके यूएसबी केबल द्वारा कनेक्ट करते हैं और रिफ्रेश पर क्लिक करके फ्लैश पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल मे वही फाइल राइट होना स्टार्ट हो जाती है
टूल्स एफआरपी - इस ऑप्शन के द्वारा मोबाइल को ओपन किया जाता है चार पांच प्रकार से होता है नंबर 1 एफआरपी रिसेट मेथड में एफआरपी रिसेट ओल्ड फॉर्म मेथड सिलेक्ट करते हैं मॉडल में मोबाइल का मॉडल शो होता है यदि हमें मॉडल्स शो नहीं होता है तो उसके लिए हमें उस मॉडल की एफआरपी फाइल डाउनलोड करनी है मॉडल की फाइल डाउनलोड करने के लिए हम यूएमटी सपोर्ट एक्सेस में जाकर इंस्टॉल पर क्लिक करते हैं और एफआरपी रिसेट पैक पर क्लिक करते हैं उसमें जिस मॉडल की फाइल डाउनलोड करनी है उसको सर्च कर उस पर क्लिक करते हैं और ओके करेंगे और डाउनलोड में जाकर स्टार्ट पर क्लिक करेंगे तो उस मॉडल की फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाती है इसके बाद लोकेशन मैं डॉट यूएपी नाम से डाउनलोड हो जाती है और फाइल को कॉपी करके माय कंप्यूटर में सी ड्राइव में यूएमटी टूल में यूएमटी जीएसएम और एफआरपी वाले फोल्डर में पेस्ट कर देते हैं और वापस अल्टीमेट मल्टी टूल जीएसएम सॉफ्टवेयर ओपन करते हैं और फिर सैमसंग में जाकर अल्टीमेट फ्रेशर पर क्लिक करते हैं टूल्स एफआरपी में जाकर एफआरपी रिसेट यूएफबी मेथड से करेंगे और एफआरपी पैक में उस मोबाइल का मॉडल सिलेक्ट करेंगे अप्लाई करने पर मोबाइल डाउनलोडिंग मोड में कनेक्ट करेंगे और अप्लाई पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल में एफआरपी लॉक ओपन नहीं होता उसका एडीबी ऑप्शन ऑन हो जाता है उसके उसके बाद मोबाइल को एफआरपी की ऑन कंडीशन में कनेक्ट कर देते हैं और रिसेट एफआरपी पर क्लिक करते हैं तो मोबाइल का एफआरपी लॉक ओपन हो जाता है

umt dongle alcatel options

अल्काटेल मॉडल - इसमें अल्काटेल के डाटा कार्ड को अनलॉक कर सकते हैं जो भी इसमें मॉडल दिए हुए हैं इसके लिए डाटा कार्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे यहां से मॉडल्स सिलेक्ट करेंगे और अनलॉक पर क्लिक करेंगे तो उसका लॉक ओपन हो जाता है जो की एसपी लॉक / कंट्री लॉक है वह लॉक ओपन हो जाता है

umt dongle huawei calculate

हुवईकेल्कुलेटर - इसमें मोबाइल का कंट्री लॉक ओपन करने के लिए यहां पर मोबाइल का आईएमइआई नंबर फीड करते हैं और केल्कुलेट करते हैं तो टूलबॉक्स के डायलॉग बॉक्स में जो कोड आता है उसके द्वारा मोबाइल का कंट्री लोक ओपन हो जाता है जो कि मोबाइल इंटर करना होता है

umt dongle lg android options

एलजी एंड्रॉएड - इसमें एलजी के सभी मॉडल को रिपेयरिंग किया जाता है जैसे रिसेट लॉक ऑप्शन के द्वारा हम मोबाइल का सिक्योरटी लॉक अनलॉक कर सकते हैं इसके बाद एफआरपी रिसेट के द्वारा मोबाइल का एफआरपी लॉक रिसेट किया जाता है इस Read QCN का मतलब होता है कि मोबाइल के आई एम ई आई और बेसमेंट वाली फाइल को Read कराना दूसरा राइट QCN का मतलब होता है कि मोबाइल की IMEI और बेसबैंड वाली फाइल को उसके मोबाइल में वापस से राइट कराना इनेबल डायग्नोस्टिक का मतलब होता है क्या जब मोबाइल का आईएमइआई नंबर रिपेयर करते हैं तो इस ऑप्शन को ऑन होना चाहिए
ZTE एंड्रॉयड - ZTE Lcera और ZTE QC मॉडल आते हैं जिसमें ZTE एंड्रॉयड में इस मोबाइल में भी SP Lock / कंट्री लॉक लगा हुआ है उसका मॉडल्स silect करेंगे और अनलॉक पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल का SP Lock / कंट्री लॉक ओपन हो जाता है
यूएसबी डोंगल कंप्यूटर कनेक्ट के बाद इसमें आई एम एक ऑप्शन शो नहीं होता है क्योंकि आईएमए के ऑप्शन के लिए उसका एक अलग सेटअप होता है जो कि हम यूएंटी सपोर्ट एक्सेस के द्वारा डाउनलोड करते हैं यूएसबी सपोर्ट एक्सेस में जाकर इंस्टॉल में जाकर यूएमसी जीएसएम की पॉइंट 3.8 सेटअप इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं उसके लिए उस पर क्लिक करेंगे ओके करेंगे और डाउनलोड में जाकर स्टार डाउनलोड पर क्लिक करेंगे और लोकेशन पर क्लिक करके उस लोकेशन पर जाकर उसको अपने सिस्टम में इनस्टॉल करेंगे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होने के बाद डेक्सटॉप से अल्टीमेट मल्टी टूल जीएसएम सॉफ्टवेयर ओपन करेंगे Software ओपन होने के बाद जिस मोबाइल का आईएमइआई नंबर रिपेयर करना है उसका मॉडल सिलेक्ट करने के बाद IMEI के सामने बॉक्स पर टिक लगाकर उसमें मोबाइल का आईएमइआई नंबर फिल करेंगे और रिपेयर IMEI पर क्लिक करेंगे मोबाइल को जिस मेथड में भी कनेक्ट करते हैं उस मैटर में कनेक्ट करेंगे तो मोबाइल का आईएमइआई नंबर रिपेयर हो जाता है